(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न खुदा मिला न विसाल-ए-सनम! सांसद बनने के चक्कर में राजस्थान के इस नेता की विधायकी भी गई
Banswara Lok Sabha Election Result 2024: बांसवाड़ा सीट से जीत दर्ज करने पर BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय निशाना साथा. रोत ने कहा कि चुनाव में जनता बाहूबली है.
Banswara Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद सबकी नजरें परिणाम पर थी. कल मंगलवार (5 मई) को परिणाम आने के बाद सभी दावों और अटकलों पर विराम लग गया. राजस्थान सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा है. राजस्थान में जीत दर्ज करने का कांग्रेस का 10 साल का सूखा समाप्त हो गया.
सबसे बड़ा उलटफेर वागड़ में देखने को मिला, वो यह कि बांसवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को सांसद बनने के चक्कर में विधायक पद से भी हाथ धोना पड़ा. बांसवाड़ा लोकसभा सीट से दर्ज करने वाले भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत के बाद जमकर हमला बोला.
आम चुनाव से पहले मालवीय ने MLA पद से दिया इस्तीफा
महेंद्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं. इसके अलावा वह एक बार बांसवाड़ा लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं. वह कांग्रेस सरकार में जल संसाधन मंत्री भी थे. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर के बावजूद उन्होंने महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने जीत दर्ज की और बांसवाड़ा के 3 अन्य कांग्रेस के विधायकों को भी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
हालांकि विधानसभा चुनाव के कुछ माह बाद और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने पाला बदल लिया. वह कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह यह रही की बीजेपी ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था.
जीत दर्ज करने पर राजकुमार रोत ने क्या कहा?
महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 2.47 लाख वोटों से हराने के बाद राजकुमार रोत ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता, भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और इंडिया अलायंस के पदाधिकारियों का धन्यवाद जिन्होंने जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. यह ऐतिहासिक चुनाव था.
इस मौके पर राजकुमार रोत ने आगे कहा कि यह चुनाव इस क्षेत्र के भविष्य और आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करने वाला चुनाव था. जनता ने ठान लिया था. एक शब्द में कहूं तो इस बार हम चुनाव नहीं, रगड़ा निकाल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता और हमने तरीके से रगड़ा निकाल दिया.
'धनबल और बाहूबल सहित सारे फैक्टर फेल'
विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के जीत दर्ज करने पर राजकुमार रोत ने कहा कि यहां धनबल और बाहूबल सहित सारे फैक्टर फेल हो गए. चुनाव में अहसास कराया कि जनता बाहूबली है, नेता नहीं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की हालिय सरकार फेल हो गई है. उनकी (बीजेपी) राजस्थान में सरकार होते हुए भी हार का सामना करना पड़ा.