Rajasthan: महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सुनाया बीजेपी में शामिल होने का दिलचस्प किस्सा, बोले-'एक कमरे में मुलाकात...'
Udaipur News: कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बड़ा बयान दिया है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात का किस्सा सुनाया और कांग्रेस पर हमला बोला है.
Mahendrajeet Singh Malviya Visit Banswara: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार आज बुधवार (21 फरवरी) को अपने गृह जिले बांसवाड़ा पहुंचे. यहां उनकी स्वागत करने के लिए बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बीजेपी के पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद सभा का आयोजन हुआ. उन्होंने स्वागत के दौरान में शामिल होने से पहले गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात का किस्सा भी सुनाया.
महेंद्रजीत सिंह मालवीय वैसे बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा से आते हैं और यहीं से 4 बार विधायक बने, लेकिन कांग्रेस में रहते समय उनका वर्चस्व पूरे बांसवाड़ा जिले में था. इसी कारण वह डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले की सीमा पर पहुंचे ही थे कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करना शुरू कर दिया. जगह जगह स्वागत के बाद बांसवाड़ा शहर में पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे. पारंपरिक नृत्य गैर करते हुए लोग दिखे. मालविया ने भी गैर नृत्य का ढोल बनाया. कांग्रेस पार्टी से जुड़े अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मालविया के स्वागत में पहुंचे थे. इसके बाद सभा का आयोजन किया गया.
महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने क्या कहा?
महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने स्वागत सभा में अपने स्कूल से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर के बारे में बताए. उन्होंने 1977 में बांसवाड़ा शहर में आकर पढ़ाई शुरू करने, एबीवीपी से स्कूल प्रेसिडेंट, फिर कॉलेज प्रेसिडेंट और सरपंच बनने तक की बात कही. फिर कांग्रेस में गए और कहा कि अब घर वापसी हुई. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया लेकिन मंदिर को बनाया पीएम मोदी. मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि चुनाव से पहले सद्बुद्धि जाग जाती तो आज मंत्री होता.
उन्होंने बीजेपी में कैसे शामिल हुए यह भी बताया. महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा ''सीएम भजनलाल का कॉल आया और जयपुर बुलाया. वहां से दिल्ली जाने को कहा. दो दिन रुका फिर बुलाया. वहां कमरे में देखा तो गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम भजनलाल थे. मन में सोचा महेंद्र तेरी तो बल्ले-बल्ले हो गई. एक साथ एक कमरे में मुझसे मिले. फिर एक घंटा बात की और उन्होंने कहा कि काम पर लग जाओ. ''
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अब ट्रैफिक में आम आदमी की तरह चलेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, इस फैसले की क्या है वजह?