Rajasthan Maheshwari Samaj Dharamshala: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां विकास कार्य तेजी से जारी है. देश-दुनिया से लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उनके ठहरने के लिए होटलों और धर्मशालाओं का निर्माण भी जारी है.


अब यहां माहेश्वरी समाज भी आलीशान धर्मशाला का निर्माण करवाएगा. 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विशाल भवन में 300 कमरे होंगे.


अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित दशरथ कुंड के निकट बनने वाले इस भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन सोमवार (11 मार्च) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने विधि-विधान से किया.


इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी, माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी समेत कई मंत्री, विधायक और माहेश्वरी समाज सदस्य मौजूद रहे.


मानव सेवा और कल्याण में सदैव अग्रणी


माहेश्वरी समाज भी आलीशान धर्मशाला शिलान्यास कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा कि भगवान शिव और प्रभु श्री राम के आदर्शों को आत्मसात कर माहेश्वरी समाज मानव सेवा और कल्याण में सदैव अग्रणी है. इस भवन के निर्माण से रामलला दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु लाभांवित होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पवित्र अयोध्या नगरी भव्यता, इतिहास, संस्कृति और आस्था के लिए पहचानी जाती है. सप्तपुरी तीर्थों में अयोध्या का स्थान प्रमुख माना जाता है.


धर्मशाला में मिलेगी यह सुविधाएं


माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने बताया कि 80 हजार वर्गफीट में बनने वाली धर्मशाला में मंदिर, भोजनालय, गौशाला, व्यायामशाला, पुस्तकालय, योग कक्ष के साथ मेडिकल क्लिनिक भी होगा. माहेश्वरी समाज सदस्यों के साथ अन्य समाज के लोग भी यहां रूक सकेंगे.


ये भी पढ़ें: UP Police Transfer List: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हटाए गए, यूपी में सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट