Banswara Mahi Mahotsav: 100 आइलैंड्स के नाम से अपनी पहचान बना चुके बांसवाड़ा (Banswara) शहर में गुरुवार 15 फरवरी से माही महोत्सव (Mahi Mahotsav) की धूम शुरू होने जा रही है. इसमें पैरा ग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून सहित कई रोमांच होंगे. यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले माही महोत्सव के तहत तीन दिनों तक होने वाले रंगारंग आयोजन पूरी तरह अनूठे होंगे. इसमें समन्वित प्रयासों से सिटी ऑफ 100 आइलैंड को नवीन पहचान प्राप्त होगी.
महोत्सव का रंगारंग आगाज 15 फरवरी को शाम चार बजे होगा. उद्घाटन समारोह में शोभायात्रा निकालेगी, जिसमें सजे-धजे ऊंट-घोड़े, बैंड, रंगीन पोशाक में 1500 छात्राएं, महिला एवं बाल विकास विभाग और कॉलेज की 200 छात्राएं होंगी. जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 50-60 महिला और पुरुष, विभिन्न समाज से प्रतिनिधि अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में झांकी में सम्मिलित होंगे. साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी. शाम 6.30 बजे गणगौर घाट और नाथेलाव तालाब पर दीपदान होगा.
बांसवाड़ा में मचेगी माही मोहत्सव की धूम
वहीं शाम सात बजे सांस्कृतिक आयोजन होंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों, पर्यटन विभाग और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. माही महोत्सव के दौरान तीनों दिन शहरवासियों का रोमांच से साक्षात्कार कराया जाएगा. इस दौरान जिले वासी जगमेरू हिल पर पैराग्लाईडिंग, कुशलबाग मैदान और चाचाकोटा पर हॉट एयर बलून से हवाई सैर का आनन्द भी ले पाएंगे. 16 फरवरी को सुबह सात बजे गांधी मूर्ति से डायलाब तक रन फोर माही और सुबह 11 बजे से खेल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
बच्चों को बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी
साथ ही माही डेम के बैक वाटर चाचा कोटा आलाब रोड गांव में तीनों दिन वाटर स्पोर्ट्स होगा, जिसमें मोटरबोट, पैडल बोट आदि आयोजन होंगे. शाम सात बजे आलाब रोड़ गांव चाचाकोटा में सांस्कृतिक आयोजन और रात नौ बजे आतिशबाजी होगी. बर्ड फेस्टिवल भी होगा, जिसमें स्कूल के बच्चों को बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी. दो दिन यह सब कार्यक्रम होने के बाद तीसरे दिन 17 फरवरी को गेमन पुल पर माही माता मंदिर में माही पूजन होगा.
यहां सुबह 11 बजे गेमन पुल पर नौकायान प्रतियोगिता होगी. शाम चार से छह बजे कुशलबाग मैदान में मिस्टर माही, मिस माही एंड मिसेज माही प्रतियोगिता होगी. देर शाम सात बजे मेगा इवेंट और आतिशबाजी से महोत्सव का समापन होगा. नौकायन प्रतियोगिता में नौकाओं को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ नौका चालक और रंगारंग नौका को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election: सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, राजस्थान ही क्यों चुना?