Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के देश में नतीजे आने के बाद एनडीए हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. राजस्थान की बात करें तो यहां विधानसभा चुनाव में पूर्व बहुमत की सरकार बनने के बाद भी लोकसभा में भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं मेवाड़ की बाद करें तो राजसमंद से बीजेपी प्रत्याशी मेवाड़ पूर्व राजघराने की बहू महिमा कुमारी ने जीत दर्ज की. इनकी जीत राजस्थान की सबसे बड़ी जीत है. जीत के बाद बात करते हुए उन्होंने क्या कहा जानिए.


6 माह पहले पति ने दिग्गज को हराया था


दिसंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. तब राजसमंद की ही नाथद्वारा विधानसभा सीट से मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी को हराया था. इसके बाद लोकसभा में पत्नी महिमा कुमारी को टिकट मिला.


महिमा कुमारी मेवाड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर को 3 लाख 92 हजार 223 वोट से हराया है. महिमा कुमारी की राजस्थान में सबसे बड़ी जीत है. महिमा कुमारी को 7 लाख 81 हजार 203 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर को 3 लाख 88 हजार 980 वोट मिले. इस तरह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने महिमा कुमारी को विजेता और सांसद निर्वाचित घोषित कर दिया.






8 में से 7 विधानसभा में आगे रहीं महिमा कुमारी


जीत के बाद महिमा कुमारी ने जीत का विक्ट्री दिखाकर धन्यवाद दिया और कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के जयकारे लगाए. इस लोकसभा सीट में आने वाली 8 विधानसभा वार वोटिंग के आंकड़े देखे तो एक मेड़ता विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजेता रहे. जबकि राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, भीम, जेतारण, ब्यावर और डेगाना विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी आगे रही.


महिमा कुमारी ने कहा-मुझे राजनीति नहीं आती


महिमा कुमारी ने कहा कि राजसमंद की जनता ने विश्वास किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं बहुत मेहनत की है, सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी. मैने पहले से कहा कि सरकार बन रही हैं और बन गई. यह भी कहा था कि चुनकर जाऊंगी तो राजसमंद की आवाज बनूंगी और अब यहीं करुगी. आगे कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती, मैं लोगों के बीच बैठती हूं, उनसे जुड़ाव है. उनका दुख सुख सुनती हूं. जितना मुझसे होगा उतना उनके लिए करुगी. 1400 साल से मेवाड़ मारवाड़ का कनेक्शन है. यह नई चीज नहीं, तरीका नया है.


इसे भी पढ़ें:


ढह गया कमलनाथ का किला, इतने वोटों से छिंदवाड़ा में हारे नकुलनाथ