Rajasthan News: राजस्थान के पाली (Pali News) से सटे देसूरी के पंजाब मोड़ के बास बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया, जहां सवारियों से भरी एक बस चट्टान से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की अकाल मौत हो गई व 35 लोग घायल हो गये. वहां से गुजर रहे अन्य यात्रियों ने इस दौरान बस में बैठे यात्रियों की मदद की और बस से शीशे तोड़कल लोगों को बाहर निकाला. यह हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. यह बस मध्य प्रदेश से पाली की ओर जा रही थी.
पंजाब मोड़ पर टर्न लेते समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से जा टकराई. हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर निलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी और चारभुजा धाना प्रभारी भवानी शंकर घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे मे पाली के रहने वाले मालाराम की मौत हो गई, जबकि दूसरे मृतक के बार में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, तस्वीर ट्वीट कर कविराज बोले - भगवंत मान को धोखा देंगे अरविंद केजरीवाल
Delhi News: दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर गुरुवार को अहम बैठक, 20 लाख नौकरियों को लेकर होगी चर्चा