Makar Sankranti 2023 Daan: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में मकर संक्रांति का पर्व आज और कल यानी शनिवार और रविवार दो दिन मनाया जाएगा. कुछ लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति हमेशा 14 जनवरी को होती है इसलिए आज मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं. कुछ लोग ज्योतिषाचार्य के हिसाब से कल मनाएंगे क्योंकि ज्योतिष के हिसाब से आज रात 8 बजकर 43 मिनट पर मकर संक्रांति की शुरुआत होगी, इसलिए मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर होगा और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर इसका समापन होगा. 


मकार संक्रांति का पर्व हिन्दू धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस वजह से इस दिन को मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं. मकर संक्रांति पर्व पर भरतपुर में लोगों ने सुबह जल्दी उठकर स्नान (Makar Sankranti 2023 Snan) किया और मन्दिरों में जाकर पूजा-अर्चना की, साथ ही गरीबों को दान दिया.


मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन हुए और लोगों ने गौशाला पहुंचकर गायों को चारा खिलाया. इसके साथ ही महिलाओं ने तिल और गुड़ से तैयार की गई गजक, खिचड़ी, चावल आदि मनसा पूजा कर अपनी ननद और सास को भेंट की. मकर संक्रांति पर लोगों ने गरीबों को गरम कम्बल वितरित किये और भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. 


मंदिरों में भारी भीड़
भरतपुर शहर में आज जगह-जगह मंदिरों में लोगों को खिचड़ी, चाय, नाश्ता कराते देखा गया. शहर के प्राचीन बिहारी जी के मन्दिर में लोगों का हुजूम रहा. वहां पर लोग अन्नदान, वस्त्रदान और कुछ लोग नगद राशि भी दान में दे रहे थे. मन्दिर प्रांगण में दान लेने वालों की भी भारी भीड़ थी. इसी तरह प्रसिद्ध गणेश मंदिर में भी लोग दान पुण्य करते नजर आये. गणेश मंदिर के पास लोग गायों को हरा चारा खिलाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं.


Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले पर बढ़ेंगी गहलोत सरकार की मुश्किलें, विपक्षी RLP और BJP ने की ये तैयारी