Awareness Program during Road Safety Week in Rajasthan: राजस्थान में ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रोग्राम चला रही है. मकर संक्रांति के अवसर पर जोधपुर में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल करते हुए पतंगों पर लिखे सड़क सुरक्षा के संदेश हवा में उड़ाए. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान संस्थाओं और संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है. सोजती गेट चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन करने की अपील की. जोधपुर ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी चैन सिंह महेचा सोजती गेट पर मौजूद रहे. उनके साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी शामिल थे.


सड़क पर उतरे ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी


वाहन सवार लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई. एडिशनल एसपी चैन सिंह ने बताया कि आम और खास सभी लोगों की जिंदगी अनमोल है. हादसे से हुई मौत परिवार के लिए अफसोसनाक होता है. उन्होंने ट्रैफिक रूल्स का पालन करने और स्पीड लिमिट में गाड़ी चलाने का आह्वान किया. ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी के जरिए भी समझाईश दी. ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी ने बताया कि ज्यादातर हादसे बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने के कारण होते हैं. इसलिए आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लापरवाह लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है.






हादसों में कमी लाने के लिए लोगों का मांगा सहयोग


ट्रैफिक पुलिस चालान काटने की बजाय अब नियमों का पालन करने की समझाईश देगी. रूल्स फॉलो करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया है. हमारा प्रयास है कि सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए. किसी भी परिवार के लिए एक्सीडेंट में मौत एक बड़ी क्षति होती है. हादसों को कम करने में हम सभी का सहयोग जरूरी है.


Rajasthan: CM गहलोत ने राजस्थान पुलिस महकमे को दिए 201 करोड़ रुपये, पुराने थानों और चौकियों का निखरेगा रूप