Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के नदबई तहसील के अरौदा गांव के पास जयपुर-आगरा हाईवे (Jaipur-Agra Highway) पर चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. हालांकि आरक्षण संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार के साथ वार्ता करने के लिए जयपुर (Jaipur) गया और 12 प्रतिशत आरक्षण सहित लव कुश कल्याण बोर्ड गठन व प्रदेश में लव कुश छात्रावास की मांग को लेकर वार्ता की गई है. इसमें बताया गया है कि लव कुश कल्याण बोर्ड और छात्रावास पर सहमति बन गई है. 


संघर्ष समिति के सदस्यों को किया गिरफ्तार 
कुशवाह, काछी, सैनी, माली प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 21 अप्रैल से किये जाने वाले चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए और आमजन को असुविधा न हो, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरक्षण संघर्ष समिति के 11 व्यक्तियों को भरतपुर में और 15 व्यक्तियों को करौली में हिरासत में लिया गया है. आरक्षण संघर्ष समिति के सह संयोजक वासुदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि 21 अप्रैल के आंदोलन की तैयारी के समय ही आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अगर शीघ्र ही आंदोलनकारियों को रिहा नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे. सरकार ने हमारे लोगों को गिरफ्तार करके गलत किया है. 


प्रशासन की है यह व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा मौके की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में विशेष निगरानी, पैट्रोलिंग और मंडल रेल प्रबंधक कोटा और आगरा को रेलमार्गों की विशेष निगरानी रखने के लिए पत्र लिखा गया है. आमजन को सड़क मार्ग पर आवागमन सुचारू रखने के संबंध में नेशनल हाइवे के परियोजना निदेशक दौसा को भी समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये गये हैं.    


चेतावनी के बाद एसपी ने संभाला मोर्चा 
कुशवाह, काछी, सैनी, माली प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 21 अप्रैल से किये जाने वाले चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए एसपी सहित जिले के आला अधिकारियों ने अरौदा गांव के पास नेशनल हाईवे पर मोर्चा संभाल रखा है. नेशनल हाईवे जयपुर-आगरा 21 पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को गश्त में लगाया गया है, ताकि चक्का जाम को रोका जा सके. 


यह भी पढ़ें : Rajsamand: इस जिले को महाराणा प्रताप के जन्म का गौरव प्राप्त है, पर्यटकों की हर कसौटी पर खरा उतरा