Kota News: चुनावी साल में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में माली समाज, कोटा में पहली बार निकाली जाएगी शोभायात्रा
Mali Samaj Shobhayatra: इस शोभायात्रा में माली समाज की महिलाओं का बैंड और ठिकरदा कै बैंड आकर्षण का केंद्र होगा. बता दें कि कोटा में माली समाज के वोटर की संख्या लगभर 50 हजार है.
Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव नजदीक आते ही सभी समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कोटा में पहली बार माली समाज (Mali Samaj) शोभायात्रा (Shobhayatra) निकालने जा रहा है. इस शोभायात्रा के जरिए माली समाज एक ओर जहां अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगा वहीं दूसरी तफर इस यात्रा के जरिए समाज के लोगों को संगठित करने का भी प्रयास होगा.
'रामपुरा बाजार कोटा से नयापुरा तक निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा'
समाजसेवी व कार्यक्रम मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि इस बार कोटा में समस्त माली सैनी समाज के संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस बार महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर सभी संगठनों के तत्वाधान में रामपुरा बाजार कोटा से नागाजी के बाग नयापुरा तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
कोटा में 50 हजार से अधिक माली समाज का वोटर
इस शोभायात्रा में अखाड़े के करतब, झाकियां, महिला शक्ति का संगम भी देखने को मिलेगा. डॉ. सैनी ने बताया कि 11 अप्रैल 2023 को शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समाज का हर वर्ग रहेगा और कोटा सहित आसपास का माली समाज भी यहां आएगा. इस शोभायात्रा को माली समाज के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है और उन्होंने इस शोभायात्रा के माध्यम से ज्योतिबा फूले और सावित्री फूले की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की है. चुनावी साल में विभिन्न समाज शक्ति प्रदर्शन कर राजनैतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं. कोटा में अनुमानित 50 हजार से अधिक वोटर माली समाज के हैं, इसलिए भी इनकी ताकत दिखाना अहम हो जाता है.
शोभायात्रा में शामिल होगा ठिकरदा का बैंड
डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कोटा में पहली बार महिला बैंड लोगों को आकर्षित करेगा जहां माली समाज की महिला शक्ति द्वारा बैंड बनाया गया है जो विभिन्न धुनों का प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि कांताबाई सुमन, सुशीला, दीपा सुमन बैड का नेतृत्व करेंगी. इसके साथ ही माली समाज का ठिकरदा बैंड भी रहेगा. ये बैड सालों से मशक व विभिन्न वादयंत्रों के साथ वादन करता आया है. दशहरे के अवसर पर गढ पैलेस में भी यह बैंड आकर्षक प्रस्तुतियां देता रहा है. भंवर लाल सैनी के नेतृत्व में ये बैंड शोभायात्रा में लोगों को रोमांचित करेगा. शोभायात्रा में कच्ची घोड़ी नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा इस शोभायात्रा में विभिन्न लोक कलाकार शामिल होंगे.
झांकियां देंगी शिक्षा व स्वच्छता का संदेश
डॉ. सैनी ने बताया कि इस दौरान शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले व मां सावित्री बाई फूले की जीवंत झांकी, भगवान शिव जो माली समाज के आराध्य देव हैं उनके चरणों में दर्शन करते हुए रहेगी. वहीं एक झांकी 'शिक्षित भारत स्वच्छ भारत' की होगी जिसमें शिक्षा व स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य झांकियां भी होंगी. इस अवसर पर अखाडों द्वारा भी हैरतंगेज करतब दिखाए जाएंगे. अखाडों में मंगलेश्वरी महादेव व्यायाम शाला छावनी, दुर्गाशक्ति व्यायाम शाला बालाकुंड के कलाकार हेतरंगेज करतब दिखाएंगे. शोभायात्रा में महिला भजन मंडली, कलशयात्रा भी रहेगी. ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: