Rajasthan Election: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भरेंगे हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
Rajasthan Rahul Gandhi: कांग्रेस के नये भवन शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सीनियर नेता जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं. इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी में एकजुटता दिखाने की कोशिश की जायेगी.
![Rajasthan Election: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भरेंगे हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi lay foundation Stone of Rajasthan Congress New office building Jaipur ANN Rajasthan Election: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भरेंगे हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/41eb42e20bd8cc9ca03a8ed0002cb8051695444384732369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge Rajasthan Visit: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी के भवन का शनिवार (23 सितंबर) को शिलान्यास होगा .कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों शिलान्यास कार्यक्रम होगा. इन दोनों नेताओं के जरिये पार्टी यहां पर एक जुटता का संदेश भी देगी. इसलिए मौके पर कांग्रेस के कई नेता पांडाल और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए देर रात तक लगे रहे. मंच की तैयारी से लेकर, मंच पर कुर्सी और कौन नेता कहां बैठेगा इस व्यवस्था भी सुनियोजित ढ़ंग से किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी के नेता सुरेश यादव और राम सिंह सामोता ने बताया कि लाखों की संख्या में यहां पर कार्यकर्ता आएंगे. सियासी ऐतबार से देखें तो इस कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार जोरशोर से जुटी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में जोश और एकजुटता का संदेश देने पुरजोर कोशिश रहेगी.
बीजेपी पर कांग्रेस अध्यक्ष का तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि यह दिवस ऐतिहासिक है. क्योंकि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये भवन का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जिसमें बूथ, मण्डल, ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी सहित तमाम वे लोग जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और संगठन में विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहे हैं, उनके सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बार-बार कैडर बेस पार्टी होने का दावा करते हुए पन्ना प्रमुख बनाने का दावा करती है, लेकिन बीजेपी आज तक इस तरह का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित नहीं कर सकी. हालांकि वास्तविकता यही है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई कैडर नहीं है. केवल कागजों में संगठन बना हुआ है.
कांग्रेस सरकार की योजनाओं का होगा जिक्र
इस शिलान्यास कार्यक्रम में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की जायेगी. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान में लोगों के लिए 25 लाख रुपये का इलाज मुफ्त है, 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा है. न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन और उज्ज्वला योजना में लाभार्थी बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सत्ता और संगठन के समन्वय से लगातार जनकल्याणकारी कार्य हुए है.
महात्मा गांधी के विचारों को पेश करने वाले संग्राहलय का उद्घाटन
इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तानाशाही नीतियों, महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध संघर्ष किया है. प्रदेश में दुनियाभर में अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के विचारों को प्रस्तुत करने वाले संग्राहलय का उद्घाटन होगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Rain Alert: भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, बाहर निलकने से पहले यहां जाने मौसम की पूरी अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)