Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार धुआंधार चल रहा है. भरतपुर सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया है.


रामस्वरूप कोली चुनाव प्रचार कर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. गांव-गांव चुनावी रैली को बीजेपी प्रत्याशी संबोधित कर रहे हैं. शहर की कॉलोनियों में नुक्कड़ सभा के जरिए भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश हो रही है.


प्रचार में उतरे बीजेपी प्रत्याशी से सवाल पूछना मतदाता को महंगा पड़ गया. सवाल पूछने वाले शख्स की बीजेपी समर्थकों ने जमकर धुनाई कर दी. मारपीट से मौके पर हंगामे की स्थिति बन गयी. मतदाता को पिटता देख लोग बीच बचाव करने के लिए दौड़ पड़े. 


सवाल पूछने पर मतदाता की कर दी पिटाई 


बीती रात 8 बजे मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली नुक्कड़ सभा करने पहुंचे थे. संजय नगर कॉलोनी में रहने वाले दलवीर ने बीजेपी प्रत्याशी से विकास पर सवाल पूछ लिया. उसने कहा कि हम दो बार से लगातार बीजेपी को वोट देते आ रहे हैं मगर क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है.


मतदाता का सवाल बीजेपी नेताओं को चुभ गया. उन्होंने दलवीर पर धावा बोल दिया. पिटाई के बाद पीड़ित व्यक्ति दलबीर ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली नुक्कड़ सभा कर रहे थे.


बीजेपी प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा में हंगामा


मैंने प्रत्याशी से कहा कि दो बार से हम बीजेपी को वोट दे रहे हैं मगर कोई विकास नहीं हो पाया है. मौके पर मौजूद बीजेपी नेता श्याम सुंदर गौड सहित अनेकों समर्थकों ने जान लेवा हमला कर दिया. भरतपुर सीट से प्रत्याशी रामस्वरूप कोली का मामले में पक्ष जाने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि हम नुक्कड़ सभा के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. नुक्कड़ सभा में मतदाता से मारपीट की जानकारी नहीं है. 


Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा निशाना