जयपुर में गुरुवार शाम करीब सात बजे गैंगवार में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. यह घटना प्रताप नगर थाना इलाके की है. थार गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने 26 साल के महेंद्र मीणा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हमले के समय वह चाय की थड़ी पर अपने साथियों के साथ बैठा था.इसी दौरान उस पर गोलियां बरसाई गईं.इस हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने घायल महेंद्र को अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि मीणा की विनीत मेडी नाम के एक दूसरे बदमाश से रंजिश थी.शुरूआती जांच में इस हत्या में मेडी का ही हाथ होने की बात सामने आई है. मारे गए महेंद्र मीणा पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे.


कहां और कब हुई वारदात


गुरुवार शाम प्रताप नगर स्थित गोदावरी अपार्टमेंट के पास चार-पांच राउंड फायरिंग हुई.महेंद्र मीणा अपने कुछ साथियों के साथ चाय की थड़ी पर बैठा था.उसी दौरान एक महिंद्रा थार गाड़ी वहां आकर रुकी. उसमें सवार कुछ युवकों ने मीणा पर फायरिंग शुरू कर दी.इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. महेंद्र मीणा को गोली लग गई. फायरिंग के बाद थार सवार सभी युवक वहां से फरार हो गए.घटना की सूचना पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने मीणा को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


क्या कहती है शुरूआती जांच


पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि महेंद्र मीणा और विनीत मेडी पेशेवर अपराधी हैं.दोनों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी.बदमाशों के खिलाफ जयपुर समेत विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से कारतूस के खाली खोल बरामद किए हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच पूरे इलाके में दहशत फैल गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: जेपी नड्डा का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- 'राजस्थान की नहीं उन्हें अपनी और आलाकमान की चिंता'