गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दादी के साथ कर दी यह वारदात
Udaipur Murder News: हर एंगल से जांच करने के बाद पुलिस का शक पोते नरेश नागदा पर गया. इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध कबूल लिया.
![गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दादी के साथ कर दी यह वारदात Man Murders Grandmother to Fulfill Girlfriend Wishes Salambur Police Arrested Him ANN गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दादी के साथ कर दी यह वारदात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/1ed6752618cbd37634aa54e317485e6a1714454055906584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder: उदयपुर से अलग होकर बने नए सलूंबर जिले की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए अपनी ही चचेरी दादी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के सामने यह एक ब्लाइंड मर्डर था लेकिन जांच पूरी कर मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यहां हुई थी वारदात
एक हफ्ते पहले सलूंबर जिले के गिंगला पुलिस थाना क्षेत्र के वासा गांव की झाड़ियों में एक वृद्धा का शव मिला था. वृद्धा के पहचान 73 साल की दोली बाई के रूप में हुई थी. पूछताछ करने पर सामने आया था कि वृद्धा पशुओं को चराने के लिए घर से निकली थी लेकिन घर नहीं आई.
परिजनों ने तलाश की तो क्षेत्र में स्थिति नदी के पास खेत में वृद्धा का शव मिला. सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या में मुकदाम दर्ज करने के बाद जांच शुरू की.
दादी की हत्या करने के बाद अंतिम संस्कार में भी रही साथ
पुलिस ने मामले में हर एंगल से जांच करने के बाद पोते नरेश नागदा पर शक गया. उससे हर तरह से पूछताछ करने के बाद युवक ने अपना अपराध कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि वृद्धा का गला दबाकर हत्या की और उसके बाद झाड़ियों में डाल दिया. फिर वहां से निकल गया. बड़ी बात यह कि है कि आरोपी वृद्धा के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक हर कार्यक्रम में साथ भी रहा.
जब पुलिस ने हत्या करने के पीछे का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह मुंबई में कबाड़ की दुकान में काम करता है. वहां पुलिस में मामला दर्ज हुआ हुआ था तो बचकर यहां आया. काम नहीं कर रहा था जिससे तंगी थी. यह भी बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है जिसको घुमाने और मौज-शौक के लिए पैसे नहीं थे. वृद्धा की हत्या के बाद जो गहने निकले उसी से दो तीन दिन तक ऐश किया. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
यह भी पढ़ें: राजसमंद में कांग्रेस 24 घंटे कर रही EVM की निगरानी, स्ट्रांग रूम के बाहर लगवाई LED स्क्रीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)