Mandalgarh Protest: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायत के लोग 19 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी उनकी ग्राम पंचायत को नवगठित शाहपुरा जिले में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले विरोध दर्ज कराने के लिए मांडलगढ़ में दो दिन तक बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक को मौके से बैरंग लोटना पड़ा था. मांडलगढ़ के 16 पंचायतों की महिला सरपंच और महिलाएं रक्षा बंधन पर जयपुर में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगी. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रक्षा बंधन पर्व सीएम आवास के बाहर ही मनाने का फैसला किया है.


राज्य सरकार द्वारा 16 ग्राम पंचायतों को नवगठित जिले में शामिल करने को लेकर नाराज ग्रामीण और एक महिला सरपंच पिछले 19 दिन से मांडलगढ़ के उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी शाहपुरा में जोड़ी गई ग्राम पंचायत को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग पर अड़े हुए हैं. मांडलगढ़ के मानपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच चंदा देवी प्रजापत ने कहा, 'घर परिवार, बाल बच्चे सब कुछ छोड़ कर धरना स्थल पर 19 दिन से बैठे हुए हैं, फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


सीएम को समस्या से करवा चुके हैं अवगत


एक हफ्ते पहले मांडलगढ़ क्षेत्र से प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर इस समस्या के बारे अवगत कराया था. इसके बावजूद इस पर अभी तक कोई समाधान या सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है. 16 ग्राम पंचायत में से आधे दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत में सरपंच महिलाएं हैं. मानपुर सरपंच चंदा देवी प्रजापत ने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व पर महिलाएं जयपुर जा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाएंगी, जहां वे रक्षा बंधन त्योहार भी मुख्यमंत्री के आवास के बाहर ही मनाएंगी.


कांग्रेस पर्यवेक्षक को लौटना पड़ा बेरंग
मांडलगढ़ सर्किट हाउस में आए कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार की दावेदारी नहीं आने से उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. वैसे राज्य सरकार की उपेक्षा भरी कार्य शैली के चलते मांडलगढ़ क्षेत्र की 16 पंचायतों के लोगों के आह्वान पर दो दिन तक बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया और वाहन रैली निकाली गई. जबकि पिछले 19 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है.


ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा में सक्रिय राजनीतिक में भागीदारी के लिए ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, आरक्षण को लेकर की ये मांग