Jodhpur News: देश में इस वक्त नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के चलते मनिंदरजीत सिंह बिट्टा आज अपने निजी दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंन ओसिया माता मंदिर और सरस्वती माता मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुफ्त की योजनाओं को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम पब्लिक को, पॉलीटिशियन करप्शन की आदत डाल रहे हैं इसका मतलब हम करप्ट है. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सब मुफ्त की योजना को नहीं चलाएं, वरना देश कंगाल हो जाएगा.
हमको भ्रष्ट बना रही है ये योजनाएं - बिट्टा
एमएस बिट्टा ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुफ्त की लोकलुभावन योजनाएं हमको भ्रष्ट बना रही हैं. अगर सभी चीजें फ्री हो गई तो जरूरत पड़ने पर हिंदुस्तान की डिफेंस पॉलिसी को मजबूत कैसे किया जाएगा. अगर कभी जंग का माहौल बन गया तो, कहां से टैंक लाएंगे और कहां से जेट लाएंगे. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि एक देश ऐसा था जिसमें सत्ता पाने के लिए सब चीजें मुफ्त कर दी गईं जिससे वो देश दिवालिया हो गया था.
Rajasthan: बिजली बिल के नाम पर ठगों ने फैला रखा है मकड़जाल, ये है ठगी का नया तरीका
सब फ्री मिलेगा, तो काम कौन करेगा - बिट्टा
एमएस बिट्टा ने आगे कहा कि, आजकल हर चीज मुफ्त करने के पॉलिटिकल वादे सत्ता पाने के लिए रीति-रिवाज बन चुके हैं. जब फ्री में सब कुछ मिलेगा तो कोई काम क्यों करेगा. ऐसे में हर कोई काम करना छोड़ देगा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कल को मेरी सुरक्षा में लगे गार्ड भी ये कहेंगे कि जब मुझे सब चीजें फ्री मिल रही है तो मैं काम क्यों करूं. ऐसे में देश की सुरक्षा कौन करेगा. ये हम सब को भ्रष्ट बनाने के लिए किया जा रहा है.