Maninderjit Singh Bitta Rajasthan Jodhpur Visit: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (Maninderjit Singh Bitta) आज निजी दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. बिट्टा ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए देश के हालातों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि, इस समय पाकिस्तान (Pakistan) टूटा हुआ है तो उस पर हमला करके पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) को ले लेना चाहिए. बिट्टा ने राजनेताओं की आतंकवादियों से सुरक्षा के मामले पर सवाल भी उठाए.


इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो दिया
एमएस बिट्टा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को जान से मारने का मेल गया. वहीं, देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर आरडीएक्स पहुंच जाता है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. सुरक्षा एजेंसी आदेश देती है तभी किसी की सुरक्षा कम होती है. इंदिरा गांधी की सुरक्षा को कम किया गया, इंदिरा गांधी को खो दिया, राजीव गांधी की सुरक्षा में कमी की गई, राजीव गांधी को खो दिया.


ब्यूरोक्रेसी को लेकर कही ये बात
बिट्टा ने कहा कि, कुछ ही दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब जा रहे थे. उस दौरान और ब्रिज पर चारों ओर से घेर लिया गया. अच्छी बात रही कि उस दौरान कोई घटना नहीं हुई. लेकिन सबसे पहली बात तो सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठता है. ब्यूरोक्रेसी को कभी भी राजनीति के साथ नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा कोई होता तो उसकी जांच होकर उसको सजा भी मिलनी चाहिए. पंजाब डीजीपी के कार्यकाल के 2 महीने बाकी थे उसको लगा कि कांग्रेस सरकार आ जाएगी तो 2 साल का एक्सटेंशन मिल जाएगा तो उसने इस तरह की कोताही बरती.


पंडितों को कश्मीर नहीं जाना चाहिए
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि इस फिल्म में वही बताया गया, जैसे लोगों को पेड़ों पर लटका दिया गया. लोगों को मारा गया, पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया वो क्यों नहीं बताया गया कि आखिर इसके पीछे कौन जिम्मेदार था. मैं यही कहना चाहता हूं कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां पर जाएंगे तो उनको फिर से मारा जाएगा. अभी कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि कई बिहार या यूपी के लोगों को वहां पर मारा गया है. सबसे पहले देश की सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त पूरे किए जाएं.


ये भी पढ़ें: 


करौली में हुई हिंसा और आगजनी के बाद एक्शन में सीएम गहलोत, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Rajasthan: बिजली बिल के नाम पर ठगों ने फैला रखा है मकड़जाल, ये है ठगी का नया तरीका