Bharatpur: मणिपुर की घटना को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Rajasthan News: भरतपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मांग की कि मणिपुर की मौजूदा सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला.
![Bharatpur: मणिपुर की घटना को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन Manipur incident Congress took out march on northern roads and submitted a memorandum to President regarding ANN Bharatpur: मणिपुर की घटना को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/568f5a00fe17b3d3bc236fa37bcf6fc31690360786750758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur: राजस्थान में आज (26 जुलाई) कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मणिपुर की घटना को लेकर सड़को पर उतर आये. पैदल मार्च कर सभी जिलों में मणिपुर की सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. भरतपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मणिपुर कांड को लेकर पैदल मार्च करते हुए सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मणिपुर में हिंसा में हजारों लोग अपना जीवन और संपत्ति गवा चुके हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की वजह से मणिपुर में आदिवासी महिलाएं और समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं.
कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा महिला आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किए जा रहे हैं. मणिपुर में हो रही हिंसा पर ना तो संसद में चर्चा की जा रही है और ना ही जनता के सवालों के जवाब केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं. मणिपुर में हो रही हिंसा और जातीय संघर्ष को रोकने में केंद्र सरकार की असफलता से पूरा देश नाराज है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर कांड पर चुप्पी साध ली है.
कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है और देश की बदनामी पूरे विश्व में हुई है. महिलाओं के साथ इस तरह से कभी नहीं हुआ. मणिपुर कांड को लेकर मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिलाओं के साथ है, युवाओं के साथ है. सभी समाज के लोगों को लेकर चले वाली कांग्रेस पार्टी है. मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को मणिपुर में कदम उठाना चाहिए.
राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मणिपुर की घटना का विरोध करते हुए हाथों मे तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मणिपुर में महिलाओं व आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल केंद्र सरकार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?
भरतपुर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि मणिपुर सरकार को जल्दी से बर्खास्त करना चाहिए जिससे इस तरह की हिंसा पर रोक लग सके. प्रधानमंत्री इस मामले पर बयान दें और सरकार को बर्खास्त करने का काम करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)