Manipur Violence: मणिपुर हिंसा का विरोध देशभर में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के साथ अन्य संगठन भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही अब हरियाणा में हुई घटना भी बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. कोटा शहर में कांग्रेस पार्टी ने आज जिला कलक्टर पर जमकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहले एक जगह जमा हुए वहां से सीधे कलक्ट्री पहुंचे और अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.


कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार, मणिपुर और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुछ कार्यकर्ता बेरिकेट पर चढ गए और विरोध प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ता कलक्ट्री के अंदर जाने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने पानी की बौछार शुरू कर दी जिसके बाद कार्यकर्ता तितर बितर हो गए. कार्यकतार्ओं को रोकने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. 


बीजेपी पर साधा निशाना


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित धारीवाल ने कहा कि मणिपुर कई दिनों से जल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में और विदेशों में दौरे कर रहे हैं लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है. यह लोग हिंदू मुस्लिम और जातिवाद के नाम पर लड़ा कर राजनीति कर रहे हैं. अमित धारीवाल ने कहा कि 90 दिन हो गए मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.


वहां पर बीजेपी की सरकार है लेकिन इन वारदातों को नहीं रोका जा पा रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है वहां भी अराजकता का माहौल है.


देश में शांति नहीं चाहती बीजेपी


कांग्रेस नेता राजेन्द्र सांखला ने केंद्र पर आरोप लगाया कि देश में शांति व्यवस्था कायम रखना नहीं चाहते. तीन माह में चाहते तो शांति कायम हो सकती थी, हमारे पास किस चीज की कमी हैं, पुलिस और आर्मी पर्याप्त हैं, लेकिन इन्होंने मणिपुर को जलने दिया. मणिपुर की आग हरियाणा और राजस्थान में भी आ गई. इनका उद्देश्य है कि देश को जलाकर रखो, झगड़ा कराकर रखो, हिंदू मुस्लिम कराकर रखो. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मणिपुर घटना के विरोध में गिरफ्तारियां दी.


इसे भी पढ़ें: Bhopal News: मध्य प्रदेश के इछावर विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, भीम आर्मी पहुंची थाने