(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manipur Violence: सीएम गहलोत ने मणिपुर हिंसा के लिए बीजेपी को बताया जिम्मेदार, बोले- 'इनकी लापरवााही की वजह से...'
Manipur Violence News: CM ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही. इससे पूरा देश चिंतित है. बीजेपी की लापरवाही की वजह से वहां अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है.’
CM Ashok Gehlot Target BJP On Manipur Violence: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा पर दुख जताते हुए गुरुवार को कहा कि इससे पूरा देश चिंतित है. गहलोत ने कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लापरवाही की वजह से’’ मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही. इससे पूरा देश चिंतित है. बीजेपी की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है.’’ उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मणिपुर को देखकर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था कायम रखना क्यों नहीं आता.
अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इससे पूरा देश चिंतित है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2023
भाजपा की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मणिपुर को देख कर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था चलाना क्यों नहीं…
मणिपुर में नस्लीय हिंसा जारी
बता दें मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से नस्लीय हिंसा जारी है. वहीं बीते कल यानी 19 जुलाई को यहां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने मानवता को फिर शर्मशार कर दिया. ये वीडियो चार मई का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद यहां नए सिरे से तनाव फैस गया है. दरअसल, 19 जुलाई को जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें दिख रहा है कि भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रही हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है.