Manipur News: मणिपुर में उग्र और हिंसक भीड़ द्वारा कुछ महिलाओं को नंगा कर घुमाने की घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश है.इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसके खिलाफ अपना गुस्सा जता रहे हैं. देश के कई राजनीतिक दलों ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हैं. उन्होंने इस घटना और मणिपुर की हिंसा को देखते हुए सरकार ने शांति बहाली के उपाय करने की अपील की है.


क्या कहा है हनुमान बेनीवाल ने


बेनीवाल ने ट्वीट किया, ''मणिपुर से आ रही महिला यौन उपद्रव की तस्वीरें हृदय को झकझोर कर देने वाली है। महिला उत्पीड़न की यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, इनकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है, मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़  मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए.''






इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था,''अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही. इससे पूरा देश चिंतित है. बीजेपी की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है.'' उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा,''मणिपुर को देखकर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था कायम रखना क्यों नहीं आता.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीड़ा


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में वायरल वीडियो पर आज अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने संसद सत्र से पहले मीडिया से कहा कि इस घटना से वो बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने कहा,''आज जब लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं, तब मेरा मन क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है, किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.''


ये भी पढ़ें


Manipur Violence: सीएम गहलोत ने मणिपुर हिंसा के लिए बीजेपी को बताया जिम्मेदार, बोले- 'इनकी लापरवााही की वजह से...'