Manipur Violence: मणिपुर हटना पर फूटा CM गहलोत का गुस्सा, 'नागरिक सुरक्षा में बीजेपी...'
Manipur Violence: मणिपुर की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां मणिपुर में 77 दिन से हिंसा हो रही है वहीं राजस्थान में कानून की स्थिति बेहतर है.
![Manipur Violence: मणिपुर हटना पर फूटा CM गहलोत का गुस्सा, 'नागरिक सुरक्षा में बीजेपी...' Manipur Women Viral Video Rajasthan CM Ashok Gehlot targeted BJP Central government Manipur Violence: मणिपुर हटना पर फूटा CM गहलोत का गुस्सा, 'नागरिक सुरक्षा में बीजेपी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/399eec3b33c2c05b1f916110748c8a4c1687748986492584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Viral Video Incident: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. वहीं इस घटना को लेकर तमाम नेताओं ने निंदनीय बताया है. साथ ही इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं इस शर्मसार कर देनी वाली घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मणिपुर हिंसा को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकामयाब रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए और केंद्र सरकार को नागरिक सुरक्षा पर विफल बताया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा को नियंत्रित करने में केंद्र की बीजेपी सरकार बिलकुल फेल रही है. वहीं राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर में हुई गैंगरेप की घटना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने 2 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा मणिपुर में जहां 77 दिन से हिंसा से हिंसा हो रही है वहीं राजस्थान में कानून की स्थिति बेहतर है.
प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं बीजेपी को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए.
बता दें कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच पिछले दो महीने से जातीय हिंसा हो रही है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में इंटरनेट बंद हैं, हजारों घर जलाए जा चुके हैं, बड़ी संख्या में लोग शेल्टर होम या जंगलों में रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election: राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का गठन, गहलोत-पायलट दोनों शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)