Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया. इसके बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि 'न केवल कांग्रेस पार्टी में, बल्कि पूरे देश में डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक युग का अंत है. मनमोहन सिंह ने अपने जीवन में, नीति निर्माण, आर्थिक विकास, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जो योगदान दिया, उन्होंने हमेशा आगे रहकर नेतृत्व किया.
सचिन पायलट ने आगे कह, "मुझे लगता है कि उन्हें उनकी ईमानदारी और विनम्रता के लिए याद किया जाएगा, क्योंकि वे ऐसे व्यक्ति थे जिनके सभी दलों में मित्र थे."
इससे पहले एम्स ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि मनमोहन सिंह को शाम 8.06 पर एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उम्र से संबंधित बीमारियों के लिए उनका उपचार चल रहा था और घर पर वह अचानक बेहोश हो गए थे. उन्होंने गुरुवार रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी.
विपक्ष के नेता भी रहे मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह 1998 से 2004 तक विपक्ष के नेता भी रहे. हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था.उन्होंने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी.
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था.उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनका नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं.