बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा, 'कंगना रनौत की तरह...'
Udaipur News: उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को धमकी मिलने की हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर धमकी मामले की सूचना बीजेपी सांसद ने एसपी के साथ वरिष्ठ नेताओं को दे दी है.
![बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा, 'कंगना रनौत की तरह...' Manna Lal Rawat get Threat on social media like Kangana Ranaut in Udaipur MP ANN बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा, 'कंगना रनौत की तरह...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/4ef550e2b854c805af8ca6cc0e190e4c1718187734354211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Manna Lal Rawat Death Threat: राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी सोशल मीडिया पोस्ट पर दी गयी है. उन्होंने एसपी को जानकारी देने के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी सूचित कर दिया है. धमकी में लिखा है कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
सोशल मीडिया पर धमकी देनेवाले ने लिखा, "कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. इसको सांसद बना के जनता ने गलत कर दिया." दूसरे मैसेज में लिखा गया है, "बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा. याद रखना मन्नालाल बहुत जल्द तुम्हारी वाडिया उठने वाली है. जय जोहार जिंदाबाद."
उदयपुर के बीजेपी सांसद को धमकी
धमकी मिलने के बाद बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने एसपी योगेश गोयल से बात की. उन्होंने साइबर विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिये. एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर सांसद ने सोशल मीडिया पर धमकी की जानकारी दी है. साइबर विशेषज्ञों की टीम धमकी देने वाले का प्रोफाइल खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवनिर्वाचित सांसद को धमकी मिलने की हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी धमकी मिल चुकी है. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर की झाडोल विधानसभा से विधायक चुने गये हैं.
अनुकंपा नियुक्ति के युवक ने ली 'अर्ध भू-समाधि', अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद मजबूरन उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)