आदिवासी हिन्दू नहीं तो क्या? मदन दिलावर के बयान पर BJP सांसद मन्नालाल रावत का बयान
Rajasthan Politics: मन्नालाल रावत ने कहा कि अंग्रेज डिवाइड एंड रूल की बात करते थे और उसी पर चलते थे. देश की आजादी के बाद अंग्रेज चले गए लेकिन कुछ लोग अब यह विचार फैला रहे हैं.
Mannalal Rawat on Madan Dilawar Statement: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा 'आदिवासी हिंदू' और 'डीएनए जांच' वाले बयान का मामला लगातार उबाल मार रहा है. एक के बाद एक दिग्गज नेता इसमें कूदते जा रहे हैं. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस पर बयान जारी किया था. अब एसटी सीट उदयपुर लोकसभा से सांसद मन्नालाल रावत ने भी उसको लेकर एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में उन्होंने आदिवासी को हिंदू नहीं मानने वालों को अंग्रेजों के डिवाइड एंड रूल की तुलना की और यह भी बताया कि आदिवासी हिंदू नहीं तो क्या? जानिए सांसद मन्नालाल रावत ने क्या कहा...
'अंग्रेज चले गए और कुछ तत्व यहां छोड़ गए'
मन्नालाल रावत ने वीडियो में कहा कि यह एक आयातित विचार है जो कुछ लोग फैला रहे हैं. अंग्रेज डिवाइड एंड रूल की बात करते थे और उसी पर चलते थे. देश की आजादी के बाद अंग्रेज चले गए लेकिन कुछ लोग अब यह विचार फैला रहे हैं. सनातन धर्म संस्कृति हमारी रगों में हैं. अंग्रेज कुछ तत्वों को यहां छोड़कर चले गए हैं, वहीं भड़काते हैं.'
आदिवासी हिंदू नहीं तो क्या? बोले सांसद रावत
जब मन्नालाल रावत से पूछा गया कि आदिवासी अगर हिन्दू नहीं तो फिर क्या हैं? इस पर सांसद रावत बोले कि हिन्दू वह है, जो भारत माता से प्रेम करता है. इसमें अनावश्यक टीका टिप्पणी करने की क्या जरूरत है? यह तो अनुभूतियां हैं, वर्षों से यहां रह रहे हैं वह सब कुछ हैं. ऐसा तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है. मुरली मनोहर जोशी वाले निर्णय को देखना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है.
'यह सोच विशुद्ध राजनीतिक है'- सांसद मन्नालाल
सांसद ने आगे कहा कि झाडोल (उदयपुर जिला) की तरफ से भी एक युवक ने सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ लिखा है. यह धर्मांतरित है. इनका मंतव्य विशुद्ध राजनीतिक है. देश में सरकार एकता के भाव से काम कर रही है. जनजाति अंचल में विकास के कार्य हो रहे हैं. यह उनको पच नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'भजनलाल शर्मा और ओम बिरला भी नहीं बचा सकेंगे', कोटा IG को गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों दी चेतावनी?