Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी जोरों पर है. गहलोत सरकार के कल तीन कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने इसका एलान खुद नहीं किया है. पर अब खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि सीएम अशोक गहलोत के सभी मंत्री आज अपना इस्तीफा दे सकते हैं. आज शाम को पांच बजे गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है उससे पहले सभी मंत्री अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.  


कल तीन मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा


राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के अब तीन साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में इस कैबिनेट विस्तार को अबतक का सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है. गहलोत-पायलट लड़ाई के कारण कल राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे और तीन कद्दावर मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी ने तीनों मंत्री के इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के यह तीनों मंत्री संगठन में काम करना चाहते हैं.


पायलट ग्रुप के चेहरों को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह


राजस्थान कांग्रेस में बीते कई महीनों से सचिन पायलट गुट और सीएम गहलोत गुट के बीच खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं. अब गहलोत मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पायलट खेमे के चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों के पत्ता कटने के बाद अब कुल 12 नए मंत्रियों की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया. इसलिए माना जा रहा है कि गहलोत जल्द ही राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार का एलान कर सकते हैं.


पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में ये तय किया गया है कि अशोक गहलोत के पसंद के सात मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि सचिन पायलट खेमे से पांच लोगों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. फेरबदल में 2023 विधानसभा चुनाव में होने वाले नफा नुकसान का भी ख्याल रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Weather and Pollution Report: राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, तापमान में भारी गिरावट


राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल, तीन दिग्गज मंत्रियों ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा है?