Rajasthan Weather Update: दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान के ज्यादातर इलाकों से विदा ले चुका है. हालांकि राज्य में कई जगहों पर बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों को छोड़कर पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थानों से मानसून विदा हो गया है.
जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 5 से 7 अक्टूबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इन स्थानों पर गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर संभाग में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. सूखे अधिकांश भाग में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार अमूमन 14 से 15 सितंबर तक ही मानसून विदाई ले लेता लेकिन पिछले तीन-चार सालों से सितंबर माह के बाद ही मानसून विदाई ले रहा है. प्रदेश से कुछ संभागों में तो मानसुन विदाई ले चुका है. बाकी कुछ जगहों पर मौसम में नमी बनी हुई है. विभाग का कहना है कि इस बार भी अन्य वर्षों के मुकाबले देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
यह भी पढे़ंः