Rajasthan: मार्बल और ग्रेनाइट कारोबार को लेकर राजस्थान में गहलोत सरकार की पहल, शुरू किए तीन नए ट्रेड
Rajasthan Government: अजमेर आईटीआई ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. सभी ट्रेड में एक-एक साल तक बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. राज्य में इलेक्ट्रिक व्यवसाय की नई ट्रेड खुलेगी.
Ajmer News: राजस्थान की मार्बल मंडी कहलाने वाले किशनगढ़ और राजसमंद में मार्बल और ग्रेनाइट कारोबार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया. इसके तहत अब तीन नई ट्रेड शुरू की जाएगी. प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर जल्द ही किशनगढ़, राजसमंद, जालोर और भीलवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में माइनिंग मशीन और प्रोसेसिंग कार्य की मशीनों के ऑपरेटर प्रशिक्षण के लिए नई ट्रेड (व्यवसाय) शुरू करेगा.
साथ ही ड्राफ्ट्समैन सिविल और फूड प्रोडक्शन जैसी नई ट्रेड भी शुरू की जाएगी. इसके लिए विभाग ने संबंधित सभी आईटीआई प्रबंधन से भवन और कक्ष निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से तैयार ब्यौरा मांगा है.
किशनगढ़ ने शुरू की कवायद
अजमेर जिले के किशनगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. अनुमानित लागत का ब्यौरा तैयार करवाकर मुख्यालय को भेजा गया है. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत प्रदेश के युवाओं के शैक्षणिक विकास और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रदेश के कई जिलों में नवीन आईटीआई खोलने के साथ ही कई नई ट्रेड शुरू करने की कवायद प्रारंभ की है. सभी ट्रेड में एक-एक साल तक बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देंगे.
किशनगढ़ आईटीआई में आईएमसी के तहत ड्राफ्ट्समैन सिविल की नई ट्रेड शुरू की जाएगी. इसमें प्रशिक्षार्थी को दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें बिल्डिंग निर्माण के नक्शे तैयार करने जैसे सिविल वर्क का प्रशिक्षण देंगे. इसी तरह फूड प्रोडक्शन ट्रेड में प्रशिक्षार्थी को एक शेफ के रूप में खाना बनाने, अचार बनाने जैसा प्रशिक्षण देंगे. हर ट्रेड की दो-दो यूनिट संचालित की जाएगी. नई ट्रेड संचालन के लिए डीजीटी के नियम अनुसार सैद्धान्तिक कक्ष और कार्यशाला कक्ष निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करेंगे. इसके लिए मुख्यालय ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनुमानित लागत का ब्यौरा सहित नक्शा तैयार कर मांगा है.
इलेक्ट्रिक व्यवसाय की खुलेगी नई ट्रेड
आईटीआई भीलवाड़ा, जालोर, सिरोही, किशनगढ़ और राजसमंद में माइनिंग ट्रेड खोलेंगे. साथ ही महिला आईटीआई अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, टोंक और बेसिक ट्रेनिंग सेंटर कोटा में इलेक्ट्रिक ट्रेड शुरू करेंगे. राजकीय आईटीआई किशनगढ़ में स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड के बाद अब स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर की नई ट्रेड भी शुरू किए जाने की कवायद कर रहे हैं. राजसमंद में स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर, आईटीआई भीलवाड़ा, जालोर और सिरोही में स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर और स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?