Badmer News: पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर पुलिस ने एक शातिर गैंग को धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार ये गैंग भोले-भाले लोगों से रुपए लेकर शादी करवाने का दावा करते थे.  पैसे लेकर शादी करवाई जाती थी और इसके बाद गैंग की लड़की दूल्हे के घर का सारा सामान लूटकर फरार हो जाती थी. ताजा मामले के अनुसार इस शातिर गैंग को चलाने वाले लुटेरी दुल्हन के सदस्य ने एक पीड़ित को जयपुर बुलाकर 3 लाख रुपए लेकर शादी करवाई. इसके बाद पीड़ित पर ऐसे ही अन्य ग्राहक लाने का दबाव बनाया. जब पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन बनकर पीड़ित के साथ रह रही महिला घर का महंगा सामान लेकर गैंग के बाकी सदस्यों के साथ फरार हो गई. मामला बाड़मेर के गिड़ा पुलिस थाने के मलवा गांव का है.


बाड़मेर के गिड़ा पुलिस थानाधिकारी भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली थी कि गांव में दो ठग आए हुए हैं. वो स्थानीय निवासी मगाराम की पत्नी को लेकर भाग गए हैं. कार में दो युवक और चार अन्य युवतियां होने की सूचना थी. इसके बाद तुरंत पुलिस ने मालवा गांव पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने कार में मौजूद चारों युवतियों को सखी केंद्र भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह शातिर गैंग युवतियों की शादी करवाने के एवज में ढाई-तीन लाख रूपए वसूलते थे. महिला दुल्हन बनाकर कुछ दिन रुकने के बाद अपने पति को छोड़कर भाग जाती थी. वहीं पुलिस को युवतियों के पास मिले सभी डॉक्यूमेंट भी फर्जी पाए गए है.


शादी के एवज में लिए ढाई लाख
गिड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के पीड़ित मगाराम ने बताया कि गैंग के सदस्य दलाल रहमत खान और भंवर लाल शर्मा ने उसे 29 अगस्त को जयपुर के सांगानेर बुलाकर पहले तो युवतियों को पसंद करने को कहा. इसके बाद शादी करवाई इसके एवज में ढाई लाख रुपए ले लिए. इन लोगों ने पीड़ित के साथ युवती का लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवाया और युवती को मेरे साथ गांव मलवा भेज दिया. पीड़ित मगाराम ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपियों ने फोन कर कहा कि उसे और ऐसे ग्राहक दिलाने होंगे, जिनकी शादी नहीं हो रही है.


पीड़ित को दी रेप के मामले में फंसाने की धमकी
पीड़ित के अनुसार 10 सितंबर की रात को दोनों आरोपी चार अन्य युवतियों के साथ उसके गांव मलवा आ गए. सुबह तक रुके और मुझ पर झूठा केस लगाने की बात कहने लगे. पीड़ित के अनुसार उन्होंने इसके एवज में उससे एक  लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि या तो ग्राहक दिला दो या फिर तुझे दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे. तेरी पत्नी भी वही कहेगी जो हम कहेंगे. इसके बाद इन लोगों में बहस होने लगी. इस दौरान ग्रामीण इकट्ठा हो गए.  गांव वालों को एकत्र होते देख आरोपी भागने लगे जिसमें पीड़ित की पत्नी भी शामिल थी. ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर 8 किलोमीटर दूर सड़क पर गाड़ी लगवा कर उन्हें रोक लिया. बाद में पुलिस ने आकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 


असम और आस-पास से लाई जाती थी लड़कियां
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस गैंग के सदस्य असम व उसके आसपास से लड़कियों को बहला फुसलाकर और रुपए के लालच देकर यहां पर लेकर आते थे. युवतियों को शादी का झांसा देकर यहां पर रुपए लेकर बेच जाता था. गैंग के सदस्य शादी के लिए ढाई-तीन लाख रुपए वसूलते थे. युवतियों के फर्जी दस्तावेज के जरिये शादी करवाई जाती थी. वहीं गैंग की लड़कियां कुछ दिन रहने के बाद वहां से भाग जाती थीं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: चुनाव में मेवाड़-वागड़ की यह 28 सीटें पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण, जानें हर सीट कहां किससे चुनौती?