Rajasthan Marwar Festival: देश दुनिया में मशहूर मारवाड़ फेस्टिवल धूमधाम से दो साल बाद शुरू होने जा रहा है. कोरोना की वजह से मारवाड़ फेस्टिवल आयोजित नहीं हो रहा था. मारवाड़ फेस्टिवल की शुरुआत 8 अक्टूबर शनिवार से हो रही है. जोधपुर के अलावा ओसियां में भी आयोजन किया जाएगा. मारवाड़ की कला, संस्कृति के साथ-साथ आयोजन में कैमल टेटू, साफा बांध प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता होगी. मारवाड़ उत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और जोधपुर जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.


दो साल बाद हो रहा है मारवाड़ उत्सव


जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस बार मारवाड़ उत्सव का आयोजन होने से जोधपुरवासियों और देशी-विदेशी पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह है. पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ सरिता फिड़ौदा ने मारवाड़ उत्सव की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मारवाड़ उत्सव का आगाज 8 अक्टूबर को सुबह 6 बजे मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort) में जयपोल पार्किंग स्थल पर सूर्य आराधना से होगा. सुबह 6.30 बजे जयपोल से क्लॉक टॉवर वाया जूनी धान मंडी हेरिटेज वॉक होगी. सुबह 7.30 बजे क्लॉक टॉवर से उत्सवी शोभायात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा नई सड़क होते हुए राजकीय उम्मेद स्टेडियम पहुंचेगी.  


Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट को किया संबोधित, कहा- निवेश के लिए हर चीज मौजूद


उम्मेद स्टेडियम में विभिन्न आयोजन


राजकीय उम्मेद स्टेडियम में सुबह 8.30 बजे सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से कैमल टैटू शो (Camel Tattoo Show) और सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. उम्मेद स्टेडियम में ही पतंग प्रदर्शनी और पतंगबाजी के साथ विभिन्न लोकानुरंजन प्रतियोगिताएं होंगी. बैंड प्रदर्शन, मूंछ और साफा बांध प्रतियोगिता, मिस मारवाड़, मारवाड़ श्री, रस्साकशी, मटका दौड़ जैसे मुकाबले होंगे. 


मारवाड़ उत्सव के तहत सम्राट अशोक उद्यान में शनिवार को सुबर 10 से शाम 5 बजे तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी, रात 7.30 से 9.30 बजे तक सांस्कृतिक संध्या होगी. कार्यक्रम में लोक कलाकार लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. 


रविवार को ओसियां में भव्य कार्यक्रम


मारवाड़ उत्सव के अगले दिन 9 अक्टूबर, रविवार को विभिन्न गतिविधियों का केंद्र ओसियां रहेगा. ओसियां में सुबह 8 बजे शोभायात्रा निकलेगी. दोपहर 3 बजे ग्रामीण खेल स्पर्धाएं, पतंग प्रदर्शनी,  पतंगबाजी, शाम 4 बजे कैमल सफारी और फूड एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित होगी. शाम 7.30 बजे रेतीले धोरों पर लोक सांस्कृतिक संध्या होगी. मारवाड़ उत्सव का समापन रात 9.30 बजे आतिशबाजी से होगा.


Invest Rajasthan Summit 2022: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- जयपुर में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने में करेंगे मदद