Marwar News: जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है तब नौतपा प्रारंभ होता है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है. सूर्य इस नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है. इन पंद्रह दिनों के पहले के नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं. इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है. देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने के संकेत दिए हैं. मारवाड़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब 25 मई से नौ दिन तक धरती और भी तेज तपेगी. 25 मई से नौतपा शुरू होगा.
कब से शुरू होगा नौतपा
इसमें 29 मई से एक जून तक तेज हवा का योग रहेगा. जेष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की दशमी पर 25 मई को सूर्यदेव दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा. इस बार नौतपा का असर पूरे 14 दिन रहेगा. नौतपा में 26 मई को अपरा एकादशी व्रत, 27 मई को मधुसूदन द्वादशी प्रदोष व्रत, 29 मई को बड़ पूजन अमावस्या, 30 मई को सोमवती अमावस्या और दो जून को महाराणा प्रताप जयंती आएगी.
श्रीमद् भागवत में नौतपा का वर्णन
खगोल विज्ञान के अनुसार नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें धरती पर पर सीधी लंबवत पड़ती है. जिस वजह से तापमान बढ़ जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि नौतपा के नौ दिनों में तापमान अधिक रहता है तो ये अच्छी बारिश का संकेत होता है. ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में नौतपा का वर्णन आता है.
नौ दिन रहेगा नौतपा
ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में नौ जून तक रहेंगे. इस बीच 29 मई से एक जून तक गर्मी अपने पूरे तेवर दिखाएगी. सूर्य की सीधी किरणे पृथ्वी पर पड़ेगी. गर्मी का यह असर पांच जून तक रहेगा. इसके बाद छह से आठ जून तक तेज हवा का योग बन रहा है. ज्येष्ठ माह में सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती है. इस बीच सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी पड़ती है.
इस बार 25 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आएगा. इसके बाद नौ दिन नौतपा रहेगा. इस बार सूर्य देव 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे.
गर्मी दिखाएगी अपने तेवर
ज्योतिषियों ने बताया कि नौतपा के आरंभ होने के पहले ही मेष राशि में राहु, शुक्र ग्रह की युति और वृषभ राशि में सूर्य, बुध ग्रह की युति, मीन राशि में मंगल, चंद्र, बृहस्पति की युति रहेगी. कुंभ राशि में स्वग्रही शनि और केतु ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे. राहु और शुक्र ग्रह की सप्तम दृष्टि केतु पर पूर्ण रहेगी. 26 मई मध्यरात्रि में चंद्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा.
मीन राशि में तीन ग्रहों की युति समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नौतपा के बीच वृष राशि में सूर्य के साथ चन्द्रमा रहेगा. ये 29 मई से एक जून तक वृष राशि में एक साथ रहेंगे. ऐसे में इन तीन दिनों में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.
चन्द्रमा 5 जून तक मिथुन और कर्क राशि में रहेगा. ऐसे में 5 जून तक गर्मी तेज पड़ेगी. इसके बाद छह से आठ जून तक चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे. ऐसे में इन तीन दिनों में तेज हवा चलेगी. इससे गर्मी में राहत तो मिलेगी लेकिन बारिश नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें-
Jhalawar News: पहले हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया किडनैप, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार