Rajasthan: रेलवे पुल पर REEL बना रहा था कपल, ट्रेन आई तो लगा दी 140 फीट ऊंचाई से छलांग, जानें फिर क्या हुआ?
Pali News: राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन में रील बनाने के चक्कर में पति-पत्नी को मौत का सामना करना पड़ गया. ट्रेन को आता देख दोनों ने 140 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी.
Rajasthan News: बारिश के दिनों मे पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित गोरम घाट जिसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है. वहां पर इन दोनों काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं. गोरम घाट की पहाड़ी व पुल पर लापरवाही के चलते अक्सर हादसे भी हो रहे हैं. फोटो या रील बनाने के चक्कर में यहां आने वाले पर्यटक जान का जोखिम उठा रहे है. इसी की वजह से हादसे हो रहे हैं. गोरम घाट पर शनिवार को घूमने के लिए पहुंचे बागड़ी निवासी राहुल उसकी पत्नी जानवी के साथ भी हादसा हो गया.
पति-पत्नी ने 140 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
दोनों पति-पत्नी नदी के पुल पर रील बना रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई. जिससे दोनों घबरा गए. ट्रेन चालक ने यह देखकर पहले ही ट्रेन रोक दी, लेकिन दंपत्ति ने तब तक 140 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी. जिसके बाद ट्रेन पायलट गार्ड सहित कई लोग 140 फीट गहरी खाई में पहुंचे. वहां राहुल और जानवी गंभीर हालत में पड़े हुए थे. उन्हें उठाकर ट्रेन से फुलाद स्टेशन पहुंचाया गया.
इसके बाद एंबुलेंस से सिरयारी चिकित्सालय पहुंचाया गया. दोनो की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें पाली अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
जिंदगी दांव पर लगाकर रील बनाकर आखिर किसको दिखानी है। पाली गोरम घाट के पुल पर दंपति को रील बनाना पड़ा महंगा ट्रेन से घबराकर 140 फीट गहरी खाई में लगाई छलांग @abplive@ABPNews @ashokgehlot51 @BhajanlalBjp @gssjodhpur @pravinyadav @santprai @srameshwaram pic.twitter.com/ifpN7qHD9O
— करनपुरी (@abp_karan) July 14, 2024 [/tw]
आखिर जान जोखिम में डालकर किसको दिखानी है रील?
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट और शेयर को लेकर एक बड़ी ही प्रतिस्पर्धा चल रही है. इसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसके कई फायदे भी हैं तो कई नुकसान भी है. रील के चक्कर मे कभी-कभी तो युवा अपनी जान भी जोखिम में डालकर रील बनाते नजर आते हैं. लापरवाही करने वाले सोशल मीडिया यूजर के लिए यह खबर चेतावनी वाली है. रील बनाने के चक्कर में अपने जीवन को खतरे में ना डालें. अभी कुछ दिन पहले धौलपुर जिले से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी. जहां ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड के सरोवर में रील बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई.