Matritva Poshan Yojana: इस योजना के तहत राजस्थान में गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6,000 हजार रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन
Matritva Poshan Yojna: राजस्थान में सरकार ने गर्भवती महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना (Matritva Poshan Yojna) शुरू की है. जिसमें महिलाओं को 6 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.
Matritva Poshan Yojna: राजस्थान (Rajasthan) में गर्भवती महिलाओं और उनकी देखभाल के लिए सरकार ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना (Matritva Poshan Yojna) शुरुआत की है. इस योजना को राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 103 वी जयंती पर शुरू किया है. जिसमें गर्भवती को महिलाओं को सरकार 6000 हजार रुपए की आर्थिक मदद देगी. ये राशि महिलाओं को 5 चरणों में दी जाएगी. वहीं पहले ये योजना सिर्फ उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में शुरू हुई थी लेकिन अब इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है.
जानिए योजना के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के तहत दूसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को 6000 रुपए की राशि दी जाएगी.
- ये राशि पांच चरणों में महिलाओं को मिलेगी.
- माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बच्चे और मां में होने वाले कुपोषण में कमी आएगी.
- बता दें कि राजस्थान की इस योजना का बजट 43 करोड़ रूपए रखा गया है और करीब 77000 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. गी।
- इस योजना की फंडिंग स्टेट मिनिरल फाउंडेशन माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा की जाएगी.
- इसमें मिलने वाली राशि सीधे महिलाओं के अकाउंट में जाएगी.
ये हैं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2022 की पात्रता
- आवेदक का राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- योजना का लाभ सिर्फ महिला ले सकती हैं.
- आवेदक बीपीएल श्रेणी की ही होनी चाहिए.
योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि अभी सरकार की तरफ से आवेदन के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके लिए कोई लिए आपको अभी कुछ वक्त इंतजार करना होगा.