एक्सप्लोरर
Advertisement
Mayo College Ajmer Fees: राजस्थान के Mayo College में बच्चे को पढ़ाने के लिए करनी होगी इतनी जेब ढीली, जानें – क्या है फीस स्ट्रक्चर
Mayo College Ajmer Admissions 2022: अजमेर, राजस्थान के मेयो कॉलेज में बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो जानें कितनी फीस देनी होगी और क्या रहता है एडमिशन प्रॉसेस.
Mayo College Ajmer Fee Structure: मेयो कॉलेज (Mayo College, Ajmer) जो मेयो (Mayo) के नाम से प्रसिद्ध है को देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों (Boarding Schools Of India) में एक माना जाता है. मेयो (Mayo College Ajmer, Rajasthan) ऑल ब्वॉएज स्कूल है जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी. ये देश के सबसे पुराने पब्लिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. मेयो अपनी उच्च स्तर की पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स आदि के लिए भी खासा प्रसिद्ध है. जानते हैं कि मेयो में बेटे को पढ़ाने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी और यहां एडमिशन किस प्रकार होता है.
कैसे होता है एडमिशन –
अजमेर, राजस्थान के मेयो कॉलेज में एडमिशन से संबंधित जरूरी जानकारियां ये हैं.
- यहां एडमिशन के लिए हर साल नवंबर के तीसरे हफ्ते में कॉमन एप्टीट्यूड एनालिसेस टेस्ट देश के कई सेंटर्स में आयोजित किया जाता है.
- एडमिशन के लिए अगस्त महीने में अभिभावकों को सूचना भेज दी जाती है.
- दस दिन के अंदर पैरेंट्स को हामी भरनी होती है और ऑफर लेटर में दि शर्तें भी पूरी करनी होती हैं.
- एप्लीकेशन फॉर्म मेयो कॉलेज की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि इसके पहले ये देख लें कि आप योग्य हैं या नहीं. वेबसाइट का एड्रेस है – mayocollege.com
- आवेदन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि जरूर जमा करें.
क्या है फीस स्ट्रक्चर –
- सबसे पहले अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है जिसका मतलब एडमिशन कंफर्म होना कतई नहीं है. रजिस्ट्रेशन फीस 21,500 रुपए है.
- एंट्रेंस टेस्ट के लिए सैम्पल पेपर्स लिए जा सकते हैं. 450 रुपए में तीन साल के सैम्पल पेपर्स उपलब्ध हैं.
- स्कूल की सालाना फीस 7,66,500 रुपए है.
- कॉशन मनी (Caution Money) जोकि बाद में वापस हो जाएगा 3,83.250 रुपए है.
- वन टाइम एडमिशन फीस 1,07,000 रुपए है.
- वन टाइम आईटी फीस 32,400 रुपए है.
- इम्प्रेस्ट मनी (Imprest Money) 40,000 रुपए है.
- यूनिफॉर्म के लिए एडवांस 25,000 रुपए है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये सांकेतिक जानकारी है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement