सिरोही सरकारी मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से MBBS छात्र ने लगाई छलांग, मचा हड़कंप
Sirohi Suicide: सिरोही सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल श्रवण मीणा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राहुल बहुत होनहार छात्र था.
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में 3 दिसंबर को देर में MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. हादसे से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. दर्दनाक हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. शव को सिरोही अस्पताल कि मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद ही असल में मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल सिरोही पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज के छात्र और परिजन पहुंचे
घटना की ख़बर मिलते ही मृतक छात्र के परिजन सिरोही जिला अस्पताल पहुंचे और शिवगंज DSP पुष्पेंद्र वर्मा भी सिरोही सरकारी अस्पताल आये और पूरे घटनाक्रम कि जानकारी ली. मृतक छात्र राहुल कुमार गरासिया 2022 बैच के MBBS का था छात्र था जो अभी वर्तमान में MBBS द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था.
बताया जा रहा है कि राहुल ने रात को अन्य छात्रों के साथ करीब रात को ढाई बजे तक पढ़ाई की. उसके बाद ही छात्र मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर गया और वहां से कूद करके जान दे दी. तीसरी मंजिल पर छात्र के चप्पल, मोबाइल व जैकेट रखा हुआ मिला है. मृतक पाली जिले के नाना के पनातरा गांव का निवासी बताया जा रहा है.
क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल
सिरोही सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल श्रवण मीणा ने बताया हादसा बेहद दुःखद है. परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है, पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दिया जायेगा. वहीं राहुल बहुत होनहार छात्र था हम भी यह समझ नहीं पा रहे आखिर ऐसा क्यों किया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर के एग्जाम भी चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी: पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मशाल जुलूस, सड़कों पर उतरे हजारों लोग