Medicine Price Hike: 'महंगाई का 'दर्द' और महंगा', दवा की कीमतों को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना
Ashok Gehlot News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है दवा की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
![Medicine Price Hike: 'महंगाई का 'दर्द' और महंगा', दवा की कीमतों को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना Medicine Price Hike Former CM Ashok Gehlot expressed pain by Congress tweet Medicine Price Hike: 'महंगाई का 'दर्द' और महंगा', दवा की कीमतों को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/0df2b8a9813220a475046ae252447aa11706893780953304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Medicine Price Hike: देश में बढ़ते महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मौजूदा बीजेपी सरकार को घेरते नजर आती है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देश में बढ़ते महंगाई और 1 अप्रैल से दवाओं के दाम में वृद्धि होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष से एंटीबायोटिक, पेनकिलर समेत करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ने वाली हैं. एक झटके में रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर उन 800 तरह की दवाओं की कीमत 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण एजेंसी, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की घोषणा से आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है.
राष्ट्रीय कांग्रेस का मानना है कि यह आम आदमी के लिए दोहरी मार है क्योंकि बेलगाम महंगाई के बीच इलाज और दवाएं महंगी हो गई हैं. गौरतलब है कि देश में कई दवाओं की कीमत में पिछले साल कम से कम 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2022 में कीमतें 10 फीसदी बढ़ गईं.
क्या कहा अशोक गहलोत ने
दवाओं के बढ़ते दाम को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर कांग्रेस के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है 'महंगाई का 'दर्द' और महंगा'.
खरीद-फरोख्त का लगाया था आरोप
राजस्थान में बीजेपी ने दो बार सभी 25 सीटें जीती हैं. बुधवार (27 मार्च) को आगामी चुनाव की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा था, ''यह चुनाव देश के लिए बड़ी चुनौती है. यह चुनाव देश के भविष्य के लिए हो रहा है. यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य के लिए है. यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए हो रहा है.” उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया लगाया था और कहा, ''ये लुटेरे देश के अंदर बैठे हैं''.
ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान में एक बार फिर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चल रही बीजेपी? क्या है सच्चाई यहां जानें?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)