Rajasthan Politics: सचिन पायलट और सोनिया गांधी के बीच आज कोई बैठक नहीं, कांग्रेस नेता के ऑफिस ने किया खबरों का खंडन
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करने वाले थे. लेकिन ये मुलाकात अब बाद में की जाएगी.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच आज मुलाकात की खबरें सामने आईं थीं. हालांकि उनके बीच ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं है. सचिन पायलट के ऑफिस ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि राजस्थान के बड़े कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेमे के करीबी सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. ऐसे में सचिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
इससे पहले पिछले हफ्ते 22 अप्रेैल को भी पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस में दायित्व मिलने की संभावना पर सचिन पायलट ने कहा था, ‘‘22 साल से राजनीति में हूं. पार्टी ने मुझे जब जब कोई जिम्मेदारी दी है, मैंने उसे पूरी निष्ठा से निभाया है. अभी कांग्रेस अध्यक्ष मुझे जो निर्देशित करेंगी उस काम को करूंगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम राजस्थान में सरकार दोबारा बनाएं.’’
सचिन पायलट ने कही थी ये बड़ी बात
इसके साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया, ‘‘हमने एआईसीसी की समिति के माध्यम से कुछ काम किए हैं. और मेहनत करने की जरूरत है. अगर हम मिलकर काम करेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे.’’ पायलट ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से भी मुलाकात की थी.
सचिन पायलट ने आगे कहा था, ‘‘राजस्थान में पिछले 30 वर्षों से एक परिपाटी है कि एक बार बीजेपी सरकार, एक बार कांग्रेस सरकार. एआईसीसी ने लगभग दो साल पहले जो समिति बनाई थी, उसके माध्यम से हमने सरकार के भीतर कुछ उपयोगी कदम उठाए हैं. उसी पर आगे काम करना है ताकि संगठित होकर 2023 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सरकार बना सकें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी मुलाकात हुई. मुझे लगता है कि आने वाले समय में मिलकर आगे बढ़ेंगे.’’
ये भी पढ़ें-
Alwar: रिश्वत लेते पकड़े गए कलेक्टर जेल भेजे गए, घर की तलाशी के दौरान मिले कागजों की हो रही जांच