Bharatpur Job Fair News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को भरतपुर (Bharatpur) में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर (Rajasthan Mega Job Fair) का शुभारम्भ किया. इस फेयर में लगभग 59 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं, इस रोजगार मेले में 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को संबोधित करने के बाद मेगा जॉब फेयर में कंपनियों की स्टॉल पर जाकर उनका निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने युवाओं से भी बातचीत की और जॉब पाने वाले युवाओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेकर युवा काफी खुश नजर आए. सुबह से ही मेगा जॉब फेयर में जॉब की तलाश में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा और युवतियां पहुंचने लगी थी. इसके बाद इन लोगों ने जॉब फेयर में रोजगार के लिए कंपनियों से संपर्क किया.
महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या
मुख्यमंत्री कहा कि देश में इस वक्त महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं हैं. राज्य सरकार महंगाई और युवाओं की बेरोजगारी देखकर ही नीतियां बना रही है और युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा देने तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. इसी लिए राज्य में 100 से भी अधिक जॉब फेयर आयोजित करने का बजट में प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित हो रहे जॉब फेयर में युवा पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं तथा उन्हें नौकरियां भी मिल रही हैं.
केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति करती है. आज चुनाव आयोग दबाव में है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी बड़ी एजेन्सियों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश किस दिशा में जा रहा है और आगे किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जनता है. इस वक्त देश का लोकतंत्र खतरे में है.
राहुल के खिलाफ फैसले पर कही ये बात
अशोक गहलोत ने कहा कि पहले की राजनीति में और अब की राजनीति में फर्क है. राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में गुजरात के सूरत की अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई है, जबकि इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य .बीजेपी नेताओं ने इस तरह के राजनीतिक बयान दिए थे, उस जमाने में कभी इस तरह के कोर्ट केस नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जो राहुल गांधी के मामले में अच्छा फैसला लेगी.
मोदी और शाह को दिखाया आईना
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो नरेंद्र मोदी का सामना कर सकते हैं और वह पूरी तरह से एनडीए सरकार के खिलाफ लड़ने में सक्षम हैं. सरकार बदले की राजनीति कर रही है और उन्होंने राहुल गांधी के घर पुलिस भेजी. महंगाई, बेरोजगारी, हिंसा, अमीर और गरीबी के बीच की खाई नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिखाई नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मामले को लेकर बीजेपी की पूरा देश निंदा कर रहा है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी अभी बहुत घमण्ड में चल रहे हैं. अब बीजेपी में भी इस बात की बहस शुरू हो गई है कि मोदी के सामने किसी के जाने की हिम्मत नहीं होती है. राजस्थान में 25 सांसद हैं, लेकिन वह ईआरसीपी को लेकर मोदी के सामने उसकी मांग करने की हिम्मत नहीं करते है.
जयपुर आंदोलन को बताया किरोड़ी लाल मीणा का स्टंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने प्रचार के लिए पुलवामा में शहीद की वीरांगनाओं को गुमराह कर जयपुर में आंदोलन करने के लिए लाए थे. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पब्लिसिटी करने के लिए और हाईकमान को खुश करने के लिए यह सब किया था.
अपनी योजनाओं के लाभ बताएं
मुख्यमंत्री ने मेगा जॉब फेयर में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक घरेलु बिजली कनेक्शन पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने से लगभग 1.4 करोड़ घरों का बिजली बिल शून्य हो गया है और प्रत्येक किसान के लिए 2000 यूनिट बिजली मुफ्त घोषित करने के बाद राज्य में लगभग 16 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है. राज्य में उज्ज्वला योजना के तहत 76 लाख लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
संबित पात्रा की बदजुबानी पर भड़के गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की बदजुबानी पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने उसे राजनीति का नौसिखिया करार दिया. गहलोत ने कहा कि संबित पात्रा कल राजनीति में आए, उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि किस भाषा का उपयोग करना है. गहलोत ने कहा कि सभी जानते हैं कि वे किस तरह निम्न स्तर पर उतर जाते हैं. बीजेपी के हेडक्वार्टर में बैठकर वे इतनी घटिया कमेंट्स करते हैं, यह सबसे दुखद है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बच्चे के लिए जानलेवा बनी घर में रखी गन, दोस्तों को दिखाते-दिखाते दब गया ट्रिगर और...