Unemployment in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले में जिला प्रशासन और कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग की ओर से 23-24 मार्च को दो दिवसीय मेगा रोजगार शिविर (Mega ob Fair) का आयोजन किया जा रहा है.यह आयोजन भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड पर होगा. इस मेगा शिविर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए करीब 50 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.    


जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मेगा रोजगार शिविर के आयोजन के लिए जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिया कि रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं का रोजगार के मेगा शिविर में रजिस्ट्रेशन कराएं. उन्होंने संभाग के अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों भी दो दिवसीय रोजगार शिविर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.इसका मकसद अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार शिविर का लाभ दिलाना है.  


पूर्वी राजस्थान पर है कांग्रेस और बीजेपी की नजर


राजस्थान में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पूर्वी राजस्थान का गढ़ जितने की कोशिश कर रही हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनवाने में पूर्वी राजस्थान बड़ा योगदान था. भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीटों में से मात्र एक सीट ही बीजेपी जीत पाई थी.


अब बीजेपी कांग्रेस का पूर्वी राजस्थान का किला ढहाने की तैयारी में लगी है. बीजेपी ने फरवरी में दौसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन किया था. इसके बाद 16 मार्च को बीजेपी ने भरतपुर में हल्लाबोल जनाक्रोश और कलेक्ट्रेट का घेराव का कार्यक्रम किया था. बीजेपी का कहना है कि इस बार भरतपुर संभाग की सीटों पर वो जीत दर्ज करेगी. वो कोशिश कर रही है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस के इस गढ़ को धराशायई कर दिया जाए. 


क्या कोशिश कर रही है सरकार


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2023 के चुनाव को देखते हुए मिशन 156 के तहत राजस्थान में 19 नए जिले और बजट में तमाम लोकलुभावन घोषणाओं को देखते हुए लगता है कि वो राजस्थान में सरकार रिपीट करने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में भी मुख्यमंत्री ने दो नए जिले डीग और गंगापुर सिटी को बनाने की घोषणा की है.इसके बाद अब युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भरतपुर में संभाग स्तरीय दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रोजगार शिविर में 10 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?