Udaipur News: चुनावी साल में वोटर्स को लुभाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से राजस्थान (Rajasthan) में महंगाई राहत कैम्प (Inflation Relief Camp) चलाया जा रहा है. राहत कैम्प में रोजाना हजारों परिवारों को विभिन्न योजनाओं के जरिए जोड़ा जा रहा है और उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो यह 25 अप्रैल को प्रदेशभर में अव्वल आया है. यहां एक ही दिन में 18 हजार से ज्यादा परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है. हालांकि अभी राहत कैम्प 30 जून तक चलाया जाएगा जिसमें देखना होगा कि कौन से जिले में कितने परिवारों को इस राहत कैम्प में जोड़ा गया है. 


उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि सर्वाधिक पंजीकरण ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. ग्रामीण पंजीकरण के साथ उदयपुर जिले ने महंगाई राहत कैम्प में पहला स्थान प्राप्त किया है. उदयपुर ने 18 हजार 333 परिवारों का पंजीकरण कर यह स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में सोमवार को 12 हजार, 649 परिवारों का पंजीकरण करवाया था. उन्होंने बताया कि उदयपुर में दो दिनों में 30 हजार 982 परिवारों का पंजीकरण कराया है.


कई लोगों को 10 में से 9 योजना का मिल रहा है लाभ
उदयपुर जिले के बाद दूसरे नंबर पर उदयपुर संभाग के ही चित्तौड़गढ़ जिला आया है. यहां एक ही दिन में 4.14% परिवारों को जोड़ा गया है यानी यहां 9245 परिवारों को फायदा मिलने की शुरुआत हुई है. वहीं उदयपुर में 4.21% लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है. बड़ी बात यह है कि तीसरे नंबर पर राजसमन्द रहा जहां 4.04% टारगेट पूरा किया गया. राज्य सरकार से इस महंगाई राहत कैम्प में सरकार की 10 मुख्य योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है. इसमें ऐसे कई व्यक्ति है जिन्हें एक साथ 9-9 योजनाओं का लाभ मिला है. यहीं नहीं इसमें युवतियां भी भाग ले रही है जो योजनाओं के लिए पंजीकरण करवा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Jodhpur News: JDA ने तोड़ा मकान तो धरने पर बैठे हिंदू शरणार्थी, कहा- 'पाकिस्तान से भगाया गया, अब यहां हो रहे ब्लैकमेल'