Rajasthan Latest News: राजस्थान में 4 अक्टूबर से मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता अभियान शुरू हो रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान का समापन 10 अक्टूबर को होगा. मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि कल से 10 अक्टूबर तक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. गौरतलब है कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम 'इट इज टाइम टू प्रायोरटाइज मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस' निर्धारित की गई है.


निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना जरूरी हो गया है. प्रत्येक आयु वर्ग का व्यक्ति अवसाद समेत कई मानसिक बीमारियों से ग्रस्त रहने लगा है. मानसिक स्वास्थ्य विषय पर लोग चर्चा नहीं कर पाते हैं. विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान चर्चा, गोष्ठी, कांफ्रेंस और बैठक होंगे. डॉ. माथुर ने बताया कि कल प्रदेश स्तर पर ‘ग्रीन रिबन गेट मीटिंग’ का आयोजन किया जाएगा. सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों के साथ परिचर्चा भी की जायेगी. 


मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह कल से


एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन और छात्रों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सत्र आयोजित किए जाएंगे. राज्य स्तर पर राजकीय महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज, राजकीय महाराज संस्कृत महाविद्यालय, कनोडिया कॉलेज और जिलों में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे. विभिन्न हितधारकों की मानसिक स्वास्थ्य विषय में भूमिका पर चर्चा बैठक का आयोजन किया जाएगा. कार्यस्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया जाएगा.


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता, संगोष्ठी, स्लोगन, पोस्टर, निबंध लेखन, अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारों का कहना है कि शारीरिक रूप से एक्टिव रहकर और व्यायाम कर मानसिक बीमारियों जैसे अवसाद, तनाव, चिंता से छुटकारा पाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


घर से लापता पांच साल के मासूम का शव बंद कार में मिला, सीसीटीवी फुटेज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा