Rajasthan Weather Update: पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा है. देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत में शीतलहर चलने से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. सुबह-शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है. हालांकि, दिन में धुप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 


किस शहर में कितना रहेगा तापमान


मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. जयपुर का तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं श्री गंगानगर में तापमान 10 से 29 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 6 से 29 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में इसके 13 से 31 डिग्री सेल्सियस  के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बीकानेर का तापमान 13 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो जैसलमेर में यह 14 से 31 डिग्री सेल्सियस  के बीच रहेगा. झील नगरी उदयपुर में  तापमान 11 से 26 डिग्री सेल्सियस  के बीच रहेगा. वहीं कोटा में यह 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


इसके साथ ही राजस्थान में खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. आबू में भी ठंड का अहसास होने लगा है. राजस्थान के सीकर और फतेहपुर शेखावाटी की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शेखावाटी इलाके समेत पूरे राजस्थान में तीन दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 


दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री 
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) और ठंड के बढ़ने का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें


Jaipur Crime News: जयपुर में गैंगवार में युवक की हत्या, थार में सवार होकर आए थे हमलावर, इस बदमाश पर है शक