Watch: राजस्थान के चूरू में 0 पर पहुंचा पारा, पत्तियों पर गिरी ओस बनी बर्फ, देखिए वीडियो
Churu Weather: चूरू जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर पहुंच गया.कड़ाके की ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. सोमवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई.
पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शीतलहर तापमान घटा रही है.चुरू राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रहा. सोमवार सुबह चूरू में तापमान में गिरावट के चलते वाहनों पर और खेतों में बर्फ की परत जम गई. घना कोहरा भी देखा गया.सुबह-शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है. हालांकि,दिन में धूप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है.
शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन
चूरू जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर पहुंच गया. कड़ाके की ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. सोमवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. कोहरे के कारण 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था.सुबह के समय चली सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन ज्यादा बढ़ गई थी. चूरू शहर में जगह जगह अलाव जलाकर लोग तपते नजर आए. सर्दी के चलते मंदिरों में भी भगवान की मूर्ति को शॉल आदि ओढ़ाए गए हैं.
#WATCH राजस्थान: आज सुबह चूरू में तापमान में गिरावट के चलते वाहनों पर और खेतों में बर्फ की परत जम गई। घना कोहरा भी देखा गया। pic.twitter.com/feLdvp5wt3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2022
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था.जयपुर का तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.वहीं श्री गंगानगर में तापमान 10 से 29 डिग्री सेल्सियस,चुरू में 6 से 29 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में इसके 13 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बीकानेर का तापमान 13 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो जैसलमेर में यह 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. झील नगरी उदयपुर में तापमान 11 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में यह 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें