राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए क्या है प्रदेश का हाल?
Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कें जाम हैं. हवाई अड्डों और बस स्टैंड पर भी लंबी कतारें हैं. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है.
Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. जिसका असर यहां पर पड़ता दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड तक सबकुछ जाम है. कई जगह मार्ग डायवर्सन भी है. उद्योग भवन, डब्ल्यूटीपी, नंदपुरी, शंकर पुलिया, ब्रह्पुरी, मालवीय नगर में इसका असर दिख रहा है.
हालांकि आज स्कूल बंद हैं लेकिन कई सरकारी संस्थान खुले हुए है. ट्रेन भी कई देर से चल रही है. कई जगहों पर सड़के धंस गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों के ऊपर बना हुआ है.
भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है
आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बारां, बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यहां पर आने वाले दिनों में दिखेंगे असर
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अति भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर व उदयपुर संभाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यहां हुई जोरदार बारिश
जयपुर एयरपोर्ट पर 12 अगस्त प्रातः 8:30 बजे 118 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है. करौली के सपोटरा और दौसा के रामगढ़ पचवारा में भारी बारिश हुई है. सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कोई दादागिरी है...', अपने ही राज्य की पुलिस पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, Video Viral