Rajasthan News: मेवाड़ के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में मिली जगह, 2 आदिवासियों के साथ जातीय समीकरण साधने की कोशिश
Rajasthan Cabinet Expansion: सभी कयासों पर विराम लगाते हुए राजस्थान की बीजेपी सरकार में 22 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. बीजेपी ने मंत्रिमंडल का विस्तार लोकसभा चुनाव की तैयारी मानी जा रही है.
Rajasthan Cabinet Expansion Live: राजस्थान में मंत्री मंडल गठन का इंतजार खत्म हो गया है. राजधानी जयपुर स्थित राज भवन में शनिवार (30 दिसंबर) को राजस्थान के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मेवाड़ से बीजेपी ने तीन विधायकों को मंत्री बनाया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मेवाड़ की 28 सीटों में से 17 पर जीत दर्ज किया, उन्हीं में से तीन विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है.
मंत्रिमंडल में मेवाड़ के 3 में से दो विधायक आदिवासी हैं. इनमें उदयपुर जिले की झाडोल विधानसभा सीट से विधायक बाबूलाल खराड़ी, प्रतापगढ़ जिले से हेमंत मीणा और चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी विधानसभा से विधायक गौतम दक को मंत्री बनाया गया है. तीनों ही विधायक पहली बार मंत्री बने हैं, जिसमें एक पहली बार विधायक बने हैं.
कौन हैं कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी?
बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले की झाडोल सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. उनका जुड़ाव संघ से माना जाता है और जनजाति क्षेत्र में दिग्गज नेताओं में शुमार होता है. इन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता हीरालाल दरांगी को 6488 वोट से हराया.
पिछली बीजेपी सरकार में जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा थे जो प्रतापगढ़ सीट से विधायक थे. उदयपुर जनजातीय क्षेत्र होने के कारण चर्चा थी कि एक बार फिर जनजातीय मंत्रालय मेवाड़ को ही मिलेगा. इस मंत्रालय के लिए बाबूलाल खराड़ी का नाम चर्चाओं में है. फिलहाल बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
कौन हैं कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा?
हेमंत मीणा प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. खास बात यह है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से विधायक रहे रामलाल मीणा ने इन्हें हरा दिया था. दूसरी बार हेमंत मीणा को प्रतापगढ़ सीट से जीत मिली है. इससे पहले मंत्री हेमंत मीणा के पिता नंदलाल मीणा वसुंधरा सरकार में जनजाति मंत्री थे.नंदलाल मीणा का शुमार दिग्गज नेताओं में होता रहा.
पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने पर हेमंत मीणा को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है वागड़ क्षेत्र यानी बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की 11 विधानसभा सीटों में से बीजेपी महज 3 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई. इन तीन विधायकों में से एक हेमंत मीणा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और कैबिनेट मंत्री पद दिया गया है.
मंत्री गौतम दक दूसरी बार बने विधायक
विधायक गौतम कुमार दक को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में शपथ ली है. वह चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट से दूसरी बार जीते हैं. इससे पहले उन्होंने यहां से साल 2013 के विधानसभा में जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनकी जगह ललित ओस्तवाल को मैदान में उतारा था. साल 2023 के चुनाव में फिर से बीजेपी ने गौतम दक को टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज की. इस सीट पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई.
ये भी पढ़ें: