Mewar News: महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर सियासी चर्चाओं में आ गए हैं. लगातार बीजेपी नेताओं के मिलने के क्रम में अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से मुलाकात हुई है. मुलाकात के साथ कई देर तक दोनो के बीच में बातचीत भी हुई है. साथ ने जिला स्तर के बीजेपी प्रमुख नेता भी शामिल थे. मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल उदयपुर पहुंचे और सिटी में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ गर्मजोशी के साथ मिलकर की. 


साथ ही स्वास्थ्य मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली मुलाकात के दौरान देश के विभिन्न समसामयिक मुद्दों और मेवाड़ के गौरवपूर्ण इतिहास पर चर्चा हुई. इससे पहले केंद्रीय मंत्री बघेल ने सिटी पैलेस म्यूजियम में मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के अद्वितीय इतिहास का अवलोकन किया. केंद्रीय मंत्री बघेल और डॉ. लक्ष्यराज सिंह के बीच हुई इस मुलाकात ने फिर से सियासी गलियों में सियासी चर्चा छेड़ दी है.


बीजेपी का कई वर्षो से एक छत्र राज रहा
उदयपुर मेवाड़ की 28 सीटों में सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख सीट मानी जाती रही है. इस सीट पर बीजेपी का कई वर्षो से एक छत्र राज रहा, जिसे कांग्रेस में कई प्रत्याशी खड़े हुए लेकिन हार का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया जो इस सीट से 4 बार लगातार विधायक रहे. उनकी यहां मजबूत पकड़ है, लेकिन अब वह यहां से जा चुके है और राज्यपाल है. ऐसे में यह सीट अब खाली हो चुकी है और बीजेपी के पास कोई नेतृत्व नहीं है. इसी नेतृत्व के लिए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम कई बार सामने आया. चर्चाएं हैं कि या तो वह विधायक का चुनाव लड़ेंगे या फिर सांसद का. वहीं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भी यह सवाल पूछा जिसमें उन्होंने ना तो हां कहा और न ना कहा. 


अब तक इन नेताओं से मिल चुके हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पिछले कुछ माह से लगातार बीजेपी के उच्च पदस्थ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पिछले 6 माह के भीतर ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राज्यपाल कलराज मिश्र आदि की मुलाकात हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: आई फ्लू का असर, प्रदेश में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, एनएचएम ने जागरुकता के लिए दिए ये 7 जरूरी टिप्स