Mewat Online Fraud: ऑनलाइन ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तलाशी में जब्त किए 14 एटीएम कार्ड और 13,28,500 रुपए
राजस्थान की डीग कोतवाली थाना ने एक ऑनलाइन ठगी के एटीएम से पैसे निकाल कर ला रहे ठग को पकड़ा है. पुलिस को आरोपी के पास से एक बैग बरामद हुआ है जिसमें 14 एटीएम कार्ड और 13 लाख 28 हजार 500 रुपए मिले हैं.
Mewat Online Fraud: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में ठगी के मामले रुक नहीं रहे हैं. मेवाती इलाके के बदमाश देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को सेक्सटॉर्शन ऑनलाइन ठगी (Sextortion Online Fraud) का शिकार बना रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस आए दिन भरतपुर के मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. पुलिस ऑनलाइन ठगों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई भी करती रहती है .
ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डीग कोतवाली थाना ने एसएसटी टीम और साइबर अपराध तकनीकी टीम के साथ मिलकर एक ऑनलाइन ठगी के एटीएम से पैसे निकाल कर ला रहे ठग को पकड़ा है. आरोपी ने बताया है कि मैं ऑनलाइन ठगी के पैसे निकाल कर लाता हूं जिससे मुझे कमीशन मिलता है. पुलिस ने बदमाश से भारी मात्रा में एटीएम बरामद भी किए हैं.
बैग से बरामद हुए 14 एटीएम कार्ड और 13,28,500 रुपए
दरअसल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक लाल रंग की कार कामा की तरफ से आ रही है, जिसके पास ऑनलाइन ठगी के पैसे का फर्जी एटीएम कार्ड है और यह दीदावली गांव से होकर खोह जाएगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसएसटी टीम, साइबर अपराध तकनीकी टीम भरतपुर और पुलिस थाना डीग के जाब्ता की मदद से खोह तिराहा दीदावली पर नाकाबंदी कराई. नाकाबंदी के दौरान दिल्ली की तरफ से एक लाल रंग की सेंट्रो कार जिसका नंबर DL1CM 2382 को पुलिस ने रोका जिसमें एक ही व्यक्ति था. जिससे पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी लेने पर कार में एक बैग मिला जिसमे विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड और 13 लाख 28 हजार 500 मिले.
फर्जी आईडी से बैंक में खाते
पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम रामगोपाल उर्फ कल्लन निवासी गांव अलीपुर थाना खोह बताया. जब पुलिस ने रामगोपाल से रुपए और एटीएम के बारे में पूछा तो उसने बताया की मुझे यह एटीएम खोह थाना क्षेत्र के गांव गदड़बास के रहने वाले मुकेश उर्फ शाकिर ने दिए हैं. शाकिर ने फर्जी आईडी से बैंक में खाते खोल रखे है जिनमें ऑनलाइन ठगी के पैसे डलवाता है और मैं उन पैसों को एटीएम से निकल कर लाता हूं जिसका मुझे कमीशन मिलता है. आज भी मैं यह रुपए नोएडा से निकाल कर ला रहा हूं. नोएडा में पैसे निकालने में मेरी मदद संदीप नाम का व्यक्ति करता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगोपाल उर्फ कल्लन के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: BJP नेता प्रेम सिंह बाजोर का कांग्रेस पर तीखा हमला, राजस्थान सरकार में लॉ एंड आर्डर को बताया फेल