Global IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से राजस्थान में भी एयरपोर्ट संचालन प्रभावित, जयपुर से ये उड़ानें कैंसिल
Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के सर्वर डाउन होने से दुनिया भर में आईटी आउटेज हो गया है. इससे जयपुर एयरपोर्ट पर चार उड़ानें रद्द हो गई हैं.
Global IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोड़ का सर्वर डाउन होने की वजह से दुनिया भर को आईटी आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. इस टेक्निकल दिक्कत का असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी पड़ा है, जिसके चलते जयपुर से आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं. जयपुर एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी है कि उनका सर्विस प्रोवाइडर आउटेज की परेशानी झेल रहा है, जिसके चलते बोर्डिंग पास और फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि जयपुर से जाने और आने वाली चार फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जिनमें-
इंडिगो 816 जयपुर-हैदराबाद
इंडिगो 373 जयपुर-बंगलुरु
इंडिगो 6262 जयपुर-दिल्ली
इंडिगो 7414 जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट्स शामिल हैं.
यात्रियों से निवेदन- अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करें
इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, ग्लोबल आईटी आउटेज ने एयरपोर्ट का संचालन प्रभावित कर दिया है, जिससे देश भर में उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंचना और उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है. हम परिचालन के प्रबंधन और देरी को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ सहयोग कर रहे हैं. हम आपके समर्थन का अनुरोध करते हैं. कृपया जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: राशन डीलरों का भजनलाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, 9 सूत्रीय मागों को लेकर दिया अल्टीमेटम