MiG-21 Crashed: राजस्थान के जैसलमेर जिले में आज वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है. इस दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए. वायुसेना ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, जिस जगह फाइटर जेट गिरा है, वह पाक बॉर्डर के पास है. वह प्रतिबंधित क्षेत्र है. उस क्षेत्र में जाने की किसी को अनुमति नहीं है. यह इलाका सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है. 


करीब साढ़े आठ बजे हुई दुर्घटना


यह एरिया मिलिट्री के कंट्रोल में है, इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जाता है. जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ है. विमान अपनी नियमित उड़ान पर था. हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त 2021 में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था. उस हादसे में पायलट की जान बच गई थी.






वायुसेना का बयान


वायुसेना ने अपने बयान में कहा, "भारतीय वायुसेना आज शाम उड़ान दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के दुखद निधन से गहरे दुख के साथ सूचित करती है और बहादुर के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है."


Shilpgram Fair Udaipur: कभी आग से पेंटिंग बनते देखी है? जानें इस आर्टिंस्ट को कहां से आया फायर पेटिंग का आइडिया


Jodhpur News: जोधपुर में पुलिस गश्ती की खुली पोल, हाईटेक तरीके से वाहन की चोरी, वारदात CCTV में कैद