साइकिल चलाकर मुंबई से उदयपुर पहुंचे एक्टर मिलिंद सोमन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
Milind Soman Cycle Ride: हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस के लिए जुनून रखनेवाले एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) साइकिल चलाकर मुंबई से आज उदयपुर पहुंचे.
Milind Soman Cycle Ride: हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस के लिए जुनून रखनेवाले एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) साइकिल चलाकर मुंबई से आज उदयपुर पहुंचे. उदयपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में मिलिंद का स्वागत किया गया. मिलिंद 'एक पहल स्वच्छ हवा की और' अभियान के तहत मुंबई से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल हेड अनिल कुमार माहेश्वरी ने मिलिंद का साफा पहनाकर और महाराणा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया.
मॉडल के आने की खबर सुनकर फैंस भी पहुंच गए. फैंस ने मिलिंद के साथ फोटो और सेल्फी ली. उदयपुर में उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद मॉडल उदयपुर से रवाना हो गए. बताया गया कि मिलिंद सोमन पांच राज्यों में 1500 किमी से ज्यादा लंबी साइकिल यात्रा करेंगे. साइकिल यात्रा की मदद से स्वस्थ शरीर के साथ स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य है. मिलिंद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे. मिलिंद ने बताया कि साइकल राइड (Cycle Ride) का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है.
मिलिंद सोमन ने कहा, "जब मैं 15 साल का था तब किसी ने मुझसे कहा था कि आपकी लाइफ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है, तो एक ही जवाब निकला कि मन की शांति. मैंने नाम, पैसा सब कमाया लेकिन हमेशा मन की शांति की प्राथमिकता रही." मिलिंद ने स्वस्थ जीवन के 4 सूत्रों की विशेषता बताई. अच्छी नींद, कुछ समय का व्यायाम, शरीर की आवश्यकता के अनुसार भोजन और सकारात्मक सोच. इन सूत्रों को लाइफस्टाइल में अपनाकर आप स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं.
JNUSU Vice President Speech: JNU छात्रसंघ के उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल, दिया विवादित बयान
Kashi Vishwanath Corridor का होगा लोकार्पण, दीपावली की तरह मनाया जाएगा उत्सव